हमें अपने शरीर को जीवित रखने के लिए पांच लीटर खून की जरुरत होती है. इसी खून को अलग-अलग ब्लड ग्रुप्स में बांटा गया है परंतु क्या आपको मालूम है कि A, B, AB और O ग्रुप की सबसे ज्यादा चर्चा के बीच दुनिया में कुछ लोगों के खून में ऐसा खून भी है जो सबसे दुर्लभ है . जीहां इसे गोल्डन ब्लड के नाम से जाना जाता है. इसकी एक बूंद भी सोने से अधिक महंगी होती है क्योंकि यह दुर्लभ होता है. विश्व में सिर्फ 45 लोगों में इसकी उपलब्धता है. तो आइये जानते हैं इस ब्लड ग्रुप के बारे में .
गोल्डन ब्लड ग्रुप का नाम आरएच नल ब्लड है. ये काफी रेयर है, इस वजह से इसे गोल्डन ब्लड कहा जाता है. इसे किसी भी ग्रुप के इंसान को चढ़ाया जा सकता है. यानी अगर किसी का ब्लड ग्रुप ओ है, तो उसे भी गोल्डन ब्लड चढ़ाया जा सकता है. ये ग्रुप उसी शख्स की बॉडी में पाया जाता है जिनका Rh फैक्टर null होता है. अब आप सोच रहे होंगे कि Rh क्या होता है? ये रेड ब्लड सेल्स की सतह पर मौजूद एक तरह का प्रोटीन है. आम इंसान की बॉडी में ये Rh या तो पॉजिटव होता है या तो नेगेटिव. लेकिन जिसकी बॉडी में गोल्डन ब्लड होता है, उसकी बॉडी का Rh पॉजिटिव होता है ना निगेटिव.
कई तरह की परेशानी लाता है गोल्डन ब्लड
जिन लोगों की बॉडी में ये गोल्डन ब्लड होता है, उन्हें अनीमिया की शिकायत हो जाती है. ऐसे में उन्हें आयरन युक्त चीजों का अधिक सेवन करने को कहा जाता है. इनके ब्लड में एंटीजन नहीं होता. अभी तक ये दुर्लभ ब्लड सिर्फ दुनिया के 45 लोगों की बॉडी में मिला है. इस ब्लड ग्रुप के लोग कुछ कुछ समय में अपना खून ब्लड बैंक में जमा करते रहते हैं. लेकिन इसे किसी और को नहीं चढ़ाया जाता. ये खून फिर से उसी शख्स को चढ़ाया जाता है जब जरुरत पड़ती है.
- सांसद इकरा हसन पर करणी सेना के नेता का आपत्तिजनक बयान, सपा ने की कार्रवाई की मांग - July 19, 2025
- Agra News: बुज़ुर्ग भालू ‘जैस्मीन’ ने वाइल्डलाइफ एसओएस में पूरे किये अपनी आज़ादी के 22 साल ! - July 19, 2025
- भाजपा सरकार में स्वास्थ्य सेवाएं हो चुकी है बर्बाद, मेडिकल कॉलेज बन गए हैं रेफर सेंटर: अखिलेश यादव - July 19, 2025