मुंबई (अनिल बेदाग) : अश्विन महाराज निर्मित बोल रहा है कंकर यह गाना इन दिनों यूट्यूब पर धूम मचा रहा है कुछ ही घंटो में इस गाने को 50के से ज्यादा लोगों ने यूट्यूब पर देखा है और इसके व्यूज लगातार बढ़ते जा रहे हैं।
आप को बता दें कि सावन के इस महीने में बोल रहा है कंकर यह गाना अपने यूट्यूब चैनल पर रिलीज़ किया था जिसे शोभित कुमार ने स्वरबद्ध किया है और इसके बोल मृत्युंजय कुमार ने लिखे हैं। इस गाने का म्यूजिक सतीश त्रिपाठी ने दिया है। सभी शिव भक्तों के बीच यह गाना धमाल मचाया हुए है।
यह गाना अश्विन महाराज के यूट्यूब चैनल पर उपलब्ध है।
-up18News
Latest posts by Dr. Bhanu Pratap Singh (see all)