महाराष्ट्र के नासिक में भयानक सड़क हादसा, बस और ट्रक के बीच जोरदार टक्कर, 10 लोगों की मौत और 30 घायल

REGIONAL

महाराष्ट्र के नासिक जिले में मंगलवार सुबह भयानक सड़क हादसा हो गया। जिले के चांदवड के करीब राहुड घाट पर महाराष्ट्र परिवहन की एसटी बस और ट्रक के बीच जोरदार टक्कर हो गई। हादसे में 10 यात्रियों की मौत हुई है। मिली जानकारी के मुताबिक ये हादसा मुंबई-आगरा हाईवे पर राहुड घाट पर हुआ।

हादसे की शिकार बस महाराष्ट्र के जलगांव से वसई-विरार जा रही थी। शुरुआती रिपोर्ट्स के मुताबिक 10 यात्रियों की मौके पर ही मौत हो गई और 30 यात्री घायल हो गए। कई घायलों की हालत चिंताजनक हैं।

दुर्घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस और हाईवे कर्मी तुरंत मौके पर पहुंचे और राहत कार्य शुरू किया। घायलों को इलाज के लिए उपजिला अस्पताल में भर्ती कराया जा रहा है। हादसे के बाद मुंबई-आगरा हाइवे पर भीषण जाम लग गया है।

टायर फटने से हुआ हादसा

ट्रक और बस के बीच टक्कर इतनी भीषण थी कि बस के परखच्चे उड़ गए। बताया जा रहा है कि हादसा सुबह करीब साढ़े 9 बजे हुआ। शुरुआती जांच में पता चला है कि बस का टायर फटने के कारण ड्राइवर ने नियंत्रण खो दिया और बस एक ट्रक से टकरा गई। घटना के बाद मौके पर चीख-पुकार मच गई, जिसके बाद कुछ स्थानीय लोग पीड़ितों की मदद के लिए दौड़े और पुलिस को सूचना दी।

-एजेंसी

Dr. Bhanu Pratap Singh