whatsapp telegram

जिसे डाउनलोड कर रहे मानकर स्वदेशी, वह भी निकला विदेशी

INTERNATIONAL NATIONAL POLITICS REGIONAL

भाजपाई Telegram को स्वदेशी बताकर मोबाइल में करा रहे डाउनलोड

WhatsApp को एक जून तक भारत से भगाने की मुहिम चला रहे

Lucknow (Capital of Uttar Pradesh, India)। भारतीय जनता पार्टी Bharatiya Janata Party से जुड़े अनेक लोग एक जून तक भारत से सोशल मीडिया Social media ऐप WhatsApp को भगाना चाहते हैं। इसके स्थान पर टेलीग्राम Telegram को भारतीय ऐप India App बताकर दनादन डाउनलोड Download कर रहे हैं। इस बार में लाइव स्टोरी टाइम Live story time ने छानबीन की तो पाया कि टेलीग्राम भारतीय ऐप नहीं है। यह तो रूस निवासी दो भाइयों ने विकसित किया है। इसका मुख्यालय बर्लिन में है, लेकिन इसका संबंध रूस से नहीं है।
यह भी पढ़ें

मैं तुम्हें भी अपने पल्लू से बांधकर चलूंगाः दादाजी महाराज

क्या है हकीकत

‘लाइव स्टोरी टाइम’ ने सोशल मीडिया पर प्रसारित एक संदेश के आधार पर समाचार प्रकाशित किया था। इसका शीषक है- एक जून तक WhatsApp को तड़ीपार करने का अभियान। जब इस समाचार का लिंक WhatsApp पर शेयर किया गया तो वरिष्ठ पत्रकार अनिल दीक्षित ने अवगत कराया कि टेलीग्राम स्वदेशी ऐप नहीं है। Google पर छानबीन की तो यह जानकारी मिली- Telegram was never made or developed in India. Its a product designed by two brothers Nikolai and Pavel Durov. While the Durov brothers were born in Russia, as were some of the key developers, Telegram is not connected to Russia – legally or physically. Telegram’s HQ is in Berlin.

बिना छानबीन के संदेश भेज रहे

उल्लेखनीय है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने Made in india का नारा दिया है। आत्मनिर्भर होने की बात कही है। इसके साथ ही अमेरिकन ऐप WhatsApp की जगह TELEGRAM को अपनाने की मुहिम शुरू की गयी है। एक जून, 2020 तक वॉट्सऐप के स्थान पर टेलीग्राम ऐप हर मोबाइल में डाउनलोड कराने का अभियान शुरू किया गया है। यह अभियान वॉट्सऐप पर चलाया जा रहा है। भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता इस संदेश को लगातार अग्रसारित कर रहे हैं। बिना कोई छानबीन किए यह संदेश प्रसारित किया जा रहा है।
यह वीडियो देखें

भारत में तालाबंदी और हमारा परिवार

TELEGRAM डाउनलोड करो

प्रसारित संदेश मेंकहा गया- टेलीग्राम पहला भारतीय सोशल मीडिया ऐप है। चीनियों ने WhatsApp को ठुकरा कर मेड इन चाइना WeChat को अपनाया है, तो आखिर हम पहल कब करेंगे? ये Message सबको भेजो और TELEGRAM डाउनलोड करो। (हकीकत में टेलीग्राम भारतीय ऐप नहीं है)

Telegram में WhatsApp से ज्यादा Function हैं-

1-इसमें 16mb से ज्यादा 50mb का वीडियो भेज सकते है।

2-इसमें word , excel और adobe की file भी भेज सकते है।

3-इसमें व्हाट्सएप की अपेक्षा ज्यादा लोग ग्रुप में ऐड कर सकते है।

4-इसमें साल का कोई चार्ज नहीं पड़ता है। एकदम फ्री।

5- सबसे बड़ी बात same whatsapp की तरह चलता है। यानि कहें तो interface whatsapp जैसा ही है। कुछ भी change नहीं है। आज ही टेलीग्राम अपनाएं।