whatsapp telegram

एक जून तक WhatsApp को तड़ीपार करने का अभियान

PRESS RELEASE

हर मोबाइल में Telegram डाउनलोड कराने के लिए वॉट्सऐप पर मुहिम
भाजपाई दनादन डाउनलोड कर रहे और दूसरों को Message भी भेज रहे

Lucknow (Capital of Uttar Pradesh, India) प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने Made in india का नारा दिया है। इसके सात ही अमेरिकन ऐप WhatsApp की जगह इंडियन TELEGRAM को अपनाने की मुहिम शुरू की गयी है। एक जून, 2020 तक वॉट्सऐप के स्थान पर टेलीग्राम ऐप हर मोबाइल में डाउनलोड कराने का अभियान शुरू किया गया है। यह अभियान वॉट्सऐप पर चलाई जा रही है। भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता इस संदेश को लगातार अग्रसारित कर रहे हैं। साथ ही टेलीग्राम दनादन डाउनलोड कर रहे हैं।

टेलीग्राम पहला भारतीय सोशल मीडिया ऐप

भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आत्मनिर्भर बनने की बात कही है। तभी से स्वदेशी के के लिए अभियान शुरू कर दिया गया है। एक संदेश प्रसारित किया जा रहा है। इसमें कहा गया- टेलीग्राम पहला भारतीय सोशल मीडिया ऐप है। चीनियों ने WhatsApp को ठुकरा कर मेड इन चाइना WeChat को अपनाया है, तो आखिर हम पहल कब करेंगे? ये Message सबको भेजो और TELEGRAM डाउनलोड करो।

Telegram में WhatsApp से ज्यादा Function हैं-

1-इसमें 16mb से ज्यादा 50mb का वीडियो भेज सकते है।

2-इसमें word , excel और adobe की file भी भेज सकते है।

3-इसमें व्हाट्सएप की अपेक्षा ज्यादा लोग ग्रुप में ऐड कर सकते है।

4-इसमें साल का कोई चार्ज नहीं पड़ता है। एकदम फ्री।

5- सबसे बड़ी बात same whatsapp की तरह चलता है। यानि कहें तो interface whatsapp जैसा ही है। कुछ भी change नहीं है। आज ही टेलीग्राम अपनाएं।

एक जून तक

सभी भारतवासियो से निवेदन है कि 1 जून 2020 को सभी देशवासी देशहित में स्वदेशी ऐप टेलीग्राम डाउनलोड करेंगे। दो जून को आपके सभी मित्र आपको टेलीग्राम पर मिल जाएंगे और इस बात का पूरे भारत में प्रचार करें ताकि सब वॉट्सऐप वाले मित्र आपको टेलीग्राम पर भी आसानी से मिल जाएं।