मुंबई (अनिल बेदाग): भारत के अग्रणी प्रोफेशनल हेयरकेयर ब्रांड स्ट्रिक्स प्रोफेशनल ने प्रोफेशनल ब्यूटी इंडिया (PBI) 2025 में अपनी दमदार उपस्थिति दर्ज कराई। मुंबई के गोरेगांव (पूर्व) स्थित बॉम्बे एग्ज़िबिशन सेंटर में 6–7 अक्टूबर को आयोजित इस प्रतिष्ठित इवेंट में देशभर के शीर्ष ब्यूटी ब्रांड्स, सैलून विशेषज्ञों और इंडस्ट्री लीडर्स ने भाग लिया।
इस अवसर पर ब्रांड ने सैलून इंडस्ट्री के लिए तैयार किए गए नए ट्रेंड-बेस्ड कलेक्शन्स, एडवांस्ड फॉर्मुलेशन और कम्प्लीट ब्यूटी सॉल्यूशन्स प्रदर्शित किए, जिससे उसने प्रोफेशनल हेयरकेयर क्षेत्र में अपनी मजबूत पकड़ को और सुदृढ़ किया।
स्ट्रिक्स प्रोफेशनल का नया ‘इवोक ब्राइडल एडिट’ कलेक्शन कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण रहा, जिसमें आधुनिक ब्राइडल स्टाइल्स को वैश्विक फैशन के साथ जोड़ते हुए भारतीय सौंदर्य परंपरा को नया रूप दिया गया। यह कलेक्शन देशभर के सैलून स्टाइलिस्टों को भारतीय दुल्हनों के लिए ग्लैमरस और समकालीन लुक्स तैयार करने की प्रेरणा देता है।
इवेंट में ब्रांड ने अपने लोकप्रिय उत्पादों — आर्गन सीक्रेट्स, ह्यूमैजिक नो-अमोनिया जेंटल कलर, और बॉट ब्राज़ील — को भी प्रदर्शित किया, जिन्हें भारतीय बालों की आवश्यकताओं को ध्यान में रखते हुए विकसित किया गया है।
साथ ही, कंपनी ने पहली बार स्किनकेयर सेगमेंट में कदम रखते हुए एंटी-एजिंग, स्किन ब्राइटनिंग, और डी-टैन फेशियल किट्स लॉन्च कीं, जो सैलून-फोकस्ड ब्यूटी सॉल्यूशन्स में एक नया अध्याय खोलती हैं।
हाइजेनिक रिसर्च इंस्टिट्यूट प्रा. लि. के प्रबंध निदेशक एवं सीईओ धीरज अरोड़ा ने कहा, “हमारा लक्ष्य विश्वस्तरीय हेयर और ब्यूटी ट्रेंड्स को भारत में लाकर उन्हें भारतीय सौंदर्य और बालों की ज़रूरतों के अनुरूप बनाना है। हम सैलून प्रोफेशनल्स को निरंतर ट्रेनिंग देकर यह सुनिश्चित करते हैं कि मंच पर दिखाए जाने वाले ट्रेंड्स सीधे सैलून तक पहुँचें — ताकि हर दुल्हन अपने खास दिन पर आत्मविश्वास से दमके। हमारी नई स्किनकेयर रेंज और एजुकेशन पहल हमारे सैलून पार्टनर्स को और विकास के अवसर प्रदान करेगी।”
स्ट्रिक्स प्रोफेशनल की हेड रोशेल छाबड़ा ने कहा, “प्रोफेशनल ब्यूटी इंडिया हमारे लिए हमेशा एक प्रेरक मंच रहा है, जहाँ हम सीधे सैलून समुदाय से जुड़ते हैं। इस बार हमारा फोकस सिर्फ इनोवेशन नहीं, बल्कि इंस्पिरेशन पर भी था। ‘इवोक ब्राइडल एडिट’ के माध्यम से हमने वैश्विक ट्रेंड्स को भारतीय सौंदर्य की आत्मा के साथ जोड़ा है। वहीं, नई स्किनकेयर रेंज सैलून को अपने ग्राहकों को सम्पूर्ण ब्यूटी अनुभव देने का अवसर देगी।”
-up18News
- मुलायम सिंह यादव की तृतीय पुण्यतिथि पर सैफई में सपा परिवार ने अर्पित की श्रद्धांजलि, अखिलेश बोले- नेताजी के बताए रास्ते पर चलकर हमेशा संघर्ष करेंगे - October 10, 2025
- B.Ed पास अभ्यर्थियों के लिए बड़ी राहत, यूपी सरकार ने मंज़ूर किया PDPET ब्रिज कोर्स, NIOS करेगा आयोजित - October 10, 2025
- B.Ed पास अभ्यर्थियों के लिए बड़ी राहत, यूपी सरकार ने मंज़ूर किया PDPET ब्रिज कोर्स, NIOS करेगा आयोजित - October 10, 2025