car

आंधी, बारिश, ओलावृष्टि से तबाही, ट्रेन रुकी, कारों पर पेड़ गिरे

NATIONAL REGIONAL

शहर से लेकर देहात तक नुकसान हुआ, बत्ती गुल, लोग परेशान

Agra (Uttar Pradesh, India) आंधी, बारिश, ओलावृष्टि ने आगरा में तबाही मचा दी। शहर से लेकर देहात तक नुकसान हुआ है। बत्ती गुल हो गई। जयपुर हाउस में वरिष्ठ अधिवक्ता अनिल वर्मा के घर के सामने का 100 साल पुराना पेड़ गिर गया। कई कारें पिचक गईं। देहात में पेड़ गिर गए। खंबे उखड़ गए। बयाना रेलबे लाइन पर तेज तूफान के कारण दो पेड़ गिर गए। इस कारण ट्रेन को पथौली स्टेशन पर आधा घंटा रुकना पड़ा। मिढाकुर स्टेशन पर भी ट्रेन रुक गई।

ट्रैक पर पेड़ गिरे, ट्रेन रुकी

मिढ़ाकुर के स्टेशन मास्टर राधारमण ने बताया है कि गाडी नबंर 09633 शुक्रवार रात साढे आठ बजे आगरा कैण्ट से मजदूर को लाने के लिए से कोटा जा रही थी। तभी ट्रक पर पथौली रेलवे स्टेशन के पास पेड़ पड़ा हुआ था। जिसके कारण ट्रेन को वहां पर रुकना पडा। करीब आधे घण्टे के बाद ट्रेन पथौली से आगे बढी। इसके बाद रात सवा नौ बजे ट्रेन मिढ़ाकुर स्टेशन पर रुक गई। मिढ़ाकुर पर भी ट्रैक पर पेड़ पड़ा हुआ था।