श्रीकृष्ण जन्मस्थान मथुरा के सचिव कपिल शर्मा आज श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के सदस्य और हिंदू पक्ष की ओर से रामलला का केस लड़ने वाले वयोवृद्ध अधिवक्ता श्री केशव परासरन के साथ प्राण प्रतिष्ठा समारोह में शामिल होने के लिए इंडिगो की फ्लाइट से अयोध्या धाम रवाना हुए।
प्रोटोकोल के तहत निर्धारित समय पर अयोध्या पहुंच कर कपिल शर्मा 22 जनवरी को होने जा रहे रामलला के प्राण प्रतिष्ठा समारोह और तथा राम मंदिर के उद्घाटन कार्यक्रम की हर विधि के साक्षी बनेंगे।
श्रीकृष्ण की जन्मभूमि के प्रतिनिधि की हैसियत से अयोध्या पहुंचकर रामलला के भव्य एवं दिव्य कार्यक्रम में कपिल शर्मा की मौजूदगी लाखों ब्रजवासियों की भी भावनात्मक उपस्थित का अहसास कराएगी। साथ ही मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम से प्रार्थना करेगी कि शीघ्र ही वो अवसर प्रदान करें जिससे श्रीकृष्ण जन्मभूमि पर भी ऐसा आयोजन हो।
श्रीकृष्ण जन्मभूमि से अयोध्या धाम भेजे गये थे लड्डू
इससे पहले मकर संक्रांति 15 जनवरी को श्रीकृष्ण जन्मभूमि से प्राण प्रतिष्ठा समारोह के लिए जन्मस्थान पर ही बने लड्डू भेजे गए थे।
-एजेंसी
- Agra News: खत्री पंजाबी सेवा समिति द्वारा आयोजित रंगोत्सव में अबीर गुलाल, फूलों से खेली ढोल की थाप पर भांगड़ा-गिद्दा कर होली - March 11, 2025
- अनहद कृति वार्षिकोत्सव: ‘विश्व-शांति, सहकार के सरोकार’ हिन्दी-गोष्ठी मियामी में - March 11, 2025
- रानी चटर्जी का तूफानी अंदाज़: शेमारू उमंग के शो ‘जमुनीया’ में दिखा दमदार किरदार! - March 11, 2025