free eye camp

श्री अग्रवाल संघ ने लगाया सबसे बड़ा नेत्र जांच शिविर, 8 घंटे में 308 मरीजों की जांच

REGIONAL

Agra, Uttar Pradesh, India. श्री अग्रवाल संघ, प्रताप नगर, जयपुर हाउस द्वारा सबसे बड़ा नेत्र जांच शिविर का आयोजन 17 अक्टूबर को खतैना रोड पर पारस पर्ल्स सोसायटी के सभागार में किया गया। शिविर सुबह 9 बजे शुरू हुआ। प्रसिद्ध नेत्र विशेषज्ञ डॉ. मयंक महाजन और उनकी टीम द्वारा नेत्र रोगियों की जांच की गई। दवा दी गई। चश्मे का मुफ्त वितरण अमित कपूर की तरफ से किया गया। शाम 4 बजे समाप्त हुए शिविर में लगभग 470 रोगियों का पंजीकरण किया गया। निर्धारित अवधि तक 308 रोगियों की जांच की गई।

 

शिविर में नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ मयंक महाजन और 44 पैरामेडिकल स्टाफ सदस्यों ने दांत रोग विशेषज्ञ डॉ रिधिमा महाजन के नेतृत्व में नि:स्वार्थ सेवा की। अध्यक्ष मुकुल गर्ग पार्षद, मानवेन्द्र भारत, प्रांत अभिलेखागार प्रमुख राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ ब्रज प्रांत, डॉ मयंक महाजन, मुकेश जैन, डॉ. रिधिमा महाजन, अशोक अग्रवाल, अमित कपूर आदि ने फ़ीता काटकर शिविर का शुभारम्भ किया। इसके बाद ज़िला जेल जेलर राजेश कुमार सिंह, महंत निर्मल गिरि, गौरव प्रताप सिंह, देवेंद्र चौधरी ने अग्रसेन महाराज की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्ज्वलन कर माल्यार्पण किया।

free eye camp in agra
नेत्र जांच कराते ज़िला जेल जेलर राजेश कुमार सिंह। साथ में पार्षद मुकुल गर्ग।

अध्यक्ष मुकुल गर्ग पार्षद ने बताया कि इस सबसे बड़े नेत्र जांच शिविर के प्रेरणास्त्रोत भाजपा महानगर अध्यक्ष भानु महाजन हैं। उनकी प्रेरणा और सहयोग से ही इसमें 101 मोतियाबिंद ऑपरेशन निःशुल्क किए जाएंगे। शिविर के निर्बाध क्रियान्वयन के लिए 4 काउन्टर पंजीयन एवं 36 पर्यवेक्षकों को नियुक्त किया गया था। जेलर राजेश कुमार सिंह ने कहा शिविर का उद्देश्य लोगों को अपनी आंखों की देखभाल के लिए जागरूक करना है। उपाध्यक्ष डॉ. अम्बरीश अग्रवाल ने कहा कि आंखों की स्कैनिंग के बाद जो कोई भी मोतियाबिंद की सर्जरी के लिए योग्य पाया गया उसको ऑपरेशन के लिए दिनांक दे दी गयी है।

 

कार्यक्रम में शिवेन्द्र जी ( माधव भवन कार्यालय प्रमुख) ने मरीजों को दवाइयाँ बाँटी। नेमिनाथ हॉस्पिटल द्वारा 500 दवा की शीशी कैम्प में दी गयी। इस अवसर पर उत्तर प्रदेश राज्य महिला आयोग सदस्य निर्मला दीक्षित, प्रतीक जैन, विवेक गोयल, मीडिया प्रभारी राज किशोर गर्ग, सागर बंसल, नितिन जैन, अमित अग्रवाल, वर्षा गर्ग (मीडिया प्रभारी),   ओ.एस. गर्ग, शीतल अग्रवाल, अनामिका मिश्रा, बी.एस गर्ग, डॉ ध्रुव महाजन, डॉ. आकृति गर्ग सहित कई गण्यमान्य व्यक्ति उपस्थित थे ।

Dr. Bhanu Pratap Singh