राजस्थान: श्रीगंगानगर की करणपुर विधानसभा सीट पर मतदान जारी

REGIONAL

राजस्थान में श्रीगंगानगर जिले की करणपुर विधानसभा सीट पर मतदान शुक्रवार को सुबह सात बजे शुरू हो गया. यहां से बीजेपी के उम्मीदवार सुरेंद्र पाल सिंह टीटी को चुनाव जीतने से पहले ही राजस्थान में मंत्री बना दिया गया है.

ये सीट 25 नवंबर को प्रदेश में हुए विधानसभा चुनाव के दौरान कांग्रेस प्रत्याशी के निधन के बाद यहां वोटिंग नहीं हो सकी थी.

हालांकि चुनाव जीतने से पहले ही सुरेंद्र पाल सिंह टीटी ने कहा, ”संविधान में ये प्रावधान है कि मुख्यमंत्री किसी को भी छह महीने के लिए मंत्री पद की शपथ दिला सकते हैं. मैं हर सरकार में मंत्री रहा हूं. भैरोसिंह शेखावत सरकार में मंत्री था. वसुंधरा राजे सरकार में दो बार मंत्री रहा. अब एक बार और मंत्री बना हूं. इसलिए मेरे लिए मंत्री पद नया नहीं है. मेरे अनुभव को देखते हुए पार्टी ने मुझे ये जगह दी है. ये इस इलाके के लोगों के सम्मान की बात है.”

राजस्थान के मुख्य निर्वाचन अधिकारी प्रवीण गुप्ता ने बताया कि करणपुर विधानसभा क्षेत्र में कुल 249 मतदान केंद्र हैं, जिनमें शहरी क्षेत्र के 37 और ग्रामीण क्षेत्र के 212 मतदान केंद्र हैं.

करणपुर विधानसभा क्षेत्र में 2 लाख 40 हजार 826 मतदाता हैं, जिनमें 1,25,850 पुरुष और 1,14,966 महिला तथा 10 ट्रांसजेंडर मतदाता शामिल हैं. 180 सर्विस वोटर रजिस्टर्ड है.

-एजेंसी

Dr. Bhanu Pratap Singh