G-20 समिट में लगाये 60 गमले चोरी

कुछ तो शर्म करो आगरा वालो, G-20 समिट में लगाये 60 गमले चोरी

Crime

 

पुलिस ने किया मामला दर्ज

आगरा। एडीए द्वारा जी-20 समिट के अंतर्गत शहर को शहर को सजाने- संवारने के लिये सैकड़ों गमले लगाये थे । जिसमें क़रीब साठ गमले बीती रात्रि चोरी हो गये । एडीए अधिकारियों की सख्ती के बाद निज़ी सिक्योरिटी कंपनी ने इस मामले में अज़ात लोगों के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है।

आगरा विकास प्राधिकरण ने जी -20 सम्मेलन के अंतर्गत आगरा शहर के सौन्दर्यीकरण कार्य के लिये आई लव आगरा सेल्फी प्वॉइन्ट से ताजमहल पूर्वी गेट तक डेकोरेटिव प्लान्ट के सैकड़ों गमले लगाये थे । जिसमें बीती रात्रि को अज्ञात लोगों द्वारा कलाकृति तिराहे से 10 से अधिक 24 इंच के गमले व 50 से अधिक 10 इंच के गमले चोरी कर लिये गये ।
जबकि एडीए ने मैसर्स प्रोगार्ड सिक्योरिटीज आगरा को इसकी देखभाल की जिम्मेदारी दी थी।

निजी कंपनी के चार गार्ड मौके पर अपनी ड्यूटी पर मौजूद थे, इसके बावजूद भी गमले चोरी होने के मामले में एडीए अधिकारियों ने कड़ा रूख अपनाया हैं । जिसके बाद हरकत में आये निज़ी सुरक्षा कंपनी फर्म मैसर्स प्रोगार्ड सिक्योरिटीज द्वारा अज्ञात लोगों के खिलाफ थाना ताजगंज में अपनी शिकायत दर्ज कराई है। ।

Dr. Bhanu Pratap Singh