आप ने यूपी निकाय चुनाव लड़ने की घोषणा की, 69 जिलों में प्रभारियों की नियुक्ति की – AGRA BHARAT HINDI E-NEWS

आप ने यूपी निकाय चुनाव लड़ने की घोषणा की, 69 जिलों में प्रभारी तैनात

POLITICS

 

लखनऊ । आम आदमी पार्टी ने उत्तरप्रदेश के 69 जिलों में प्रभारियों की नियुक्ति की है। आप ने यूपी निकाय चुनाव में सभी 763 सीटों पर उम्मीदवार उतारने की घोषणा की है।

इससे पहले 11 फरवरी को नगर निकाय चुनाव को लेकर आप राज्यसभा सासंद संजय सिंह और संदीप पाठक ने समीक्षा बैठक की। इस दौरान आप नेताओं ने कहा कि अरविंद केजरीवाल ने इस देश को एक सकारात्मक राजनीति दी है। ऐसी राजनीति, जिसमें शिक्षा का स्वास्थ्य जैसी चीजें हैं। आप सांसद संदीप पाठक ने कहा कि इस देश में दो तरह की राजनीति होती है, एक सकारात्मक राजनीति और नकारात्मक राजनीति होती है।

बता दें कि लखनऊ नगर निगम का कार्यकाल 20 जनवरी 2023 से समाप्त हो गया। इसके साथ ही लखनऊ महापौर संयुक्ता भाटिया का कार्यकाल भी खत्म हो गया और उसकी जगह अब तीन सदस्यों की समिति अब प्रशासकीय कामकाज संभाल रही हैं। लखनऊ नगर निगम के अलावा कानपुर नगर निगम, वाराणसी नगर निगम, गोरखपुर नगर निगम, झांसी नगर निगम आदि का कार्यकाल भी खत्म हो चुका है। अगले नगर निकाय चुनाव होने तक उन्हीं के पास इसका अधिकार रहेगा।

जनवरी में 17 नगर निगम, 200 नगरपालिका और 545 नगर पंचायतों में चुनाव होना था। हालांकि ओबीसी आरक्षण के रैपिड टेस्ट फार्मूले को इलाहाबाद हाईकोर्ट की लखनऊ बेंच ने खारिज कर दिया। योगी आदित्यनाथ सरकार को ओबीसी आयोग गठित कर ट्रिपल टेस्ट के आधार पर ओबीसी आरक्षण तय करने का निर्देश दिया।

Dr. Bhanu Pratap Singh