Mathura (Uttar Pradesh, India)। मथुरा। कोरोना संकट में करीब छह महीने बाद समाधान दिवस का आयोजन हुआ। लम्बे अंतराल के बाद आयोजित हुए समाधान दिवस में 58 शिकायतें मिलीं। जिलाधिकारी सर्वज्ञराम मिश्र ने तहसील छाता में आयोजित सम्पूर्ण समाधान दिवस के अवसर पर फरियादियों की शिकायत सुनते हुए निर्देश दिये कि शिकायतों का निस्तारण समयबद्ध तरीके से किया जाये। उन्होंने कहा कि प्रत्येक शिकायत का समय निश्चित कर दिया जाये, साथ ही शिकायतों पर की जा रही कार्यवाही से शिकायतकर्ता को भी अवगत कराया जाये। सम्पूर्ण समाधान दिवस में कुल 58 शिकायत प्राप्त हुई, जिनमें 35 शिकायत राजस्व, 10 शिकायत पुलिस, 7 शिकायत राशन, 3 शिकायत ब्लॉक एवं 3 शिकायत बिजली विभाग से संबंधित थी।
सम्पूर्ण समाधान दिवस सरकार की प्राथमिकताओं में से एक कार्यक्रम है
श्री मिश्र ने सम्पूर्ण समाधान दिवस में बेसिक शिक्षाधिकारी की उपस्थिति न होने पर उनका वेतन रोकने की कार्यवाही करने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि सम्पूर्ण समाधान दिवस सरकार की प्राथमिकताओं में से एक कार्यक्रम है और प्रत्येक अधिकारी का कर्तव्य है कि वह जनता की शिकायतों को सुनकर निस्तारण करें। उन्होंने सभी अधिकारियों को चेतावनी दी कि जो अधिकारी सम्पूर्ण समाधान दिवस में उपस्थित नहीं होगा, उसके विरूद्ध कार्यवाही की जायेगी।
पराली को जलायेगा उसके विरूद्ध नियमानुसार कार्यवाही की जायेगी
जिलाधिकारी ने कृषि अधिकारी एवं संबंधित थाना प्रभारी को निर्देश दिये कि वह अपने क्षेत्रों में कर्मचारियों की ड्यूटी लगाकर सुनिश्चित करें कि किसी भी दशा में पराली को न जलने दिया जाये। उन्होंने कहा कि जो किसान पराली को जलायेगा उसके विरूद्ध नियमानुसार कार्यवाही की जायेगी। उन्होंने हॉर्बेस्टर मशीन के स्वामियों से कहा कि उन्हीं मशीनों को धान काटने की अनुमति दी जायेगी, जो धान के अवशेष को खेत में ही जोत दें। उन्होंने कहा कि जो हार्बेस्टर खेत में नहीं जोतेंगे, उनके विरूद्ध भी कठोर कार्यवाही की जायेगी।
सम्पूर्ण समाधान दिवस के अवसर पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ. गौरव ग्रोवर, उप जिलाधिकारी छाता हनुमान प्रसाद मौर्य, सीओ छाता जगदीश कालीरमन, नायब तहसीलदार विवेकशील यादव, राखी शर्मा सहित अन्य संबंधित विभागों के अधिकारीगण उपस्थित थे।
- World Liver Day 2025: Best Doctors share tips to keep your Liver Healthy - April 19, 2025
- Agra News: दो माह बाद अपनों से मिलकर रोई कोटा बेची गई किशोरी, 3.70 लाख में मानव तस्करों ने था बेचा - April 19, 2025
- भारत में हो रहा है एक नई स्टार्टअप क्रांति का आग़ाज़, एस.एस.के. भारत ग्रुप का एक ऐतिहासिक कदम - April 19, 2025