हिन्दुस्तान कॉलेज में अभियंता दिवस 2020 का आयोजन किया

BUSINESS NATIONAL POLITICS PRESS RELEASE REGIONAL

Mathura (Uttar Pradesh, India) मथुरा। शारदा ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस के प्रतिष्ठित संस्थान हिन्दुस्तान कॉलेज ऑफ साइंस एण्ड टेक्नोलॉजी के मैकेनिकल इंजीनियरिंग विभाग ने अभियंता दिवस 2020 का आयोजन किया। कार्यक्रम के समन्वयक मेकेनिकल इंजीनियरिंग विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ. पुनीत मंगला ने बताया कि यह दिन मोक्षगुंडम विश्वेशरैया का जन्म दिवस है, जो कि एक महान इंजीनियर थे, इसलिये उन्हें श्रद्धांजलि देने के लिए इस दिन को इंजीनियर्स डे के नाम पर समर्पित किया गया। एक अच्छे इंजीनियर के तौर पर सफलतम कार्य करने हेतु उन्हें सन् 1955 में भारत रत्न से सम्मानित भी किया गया। इंजिनियर्स डे के माध्यम से दुनिया के समस्त इंजिनियरों को सम्मान दिया जाता है। देश के बड़े-बड़े वैज्ञानिक, इंजिनियरों ने देश के विकास के लिए अनेकों अनुसंधान किये।

हर क्षेत्र में इंजिनियर्स नित नये कीर्तिमान स्थापित कर रहे हैं

            संस्थान के निदेशक डॉ. राजीव कुमार उपाध्याय ने इंजीनियर्स डे के उपलक्ष्य में सभी भावी इंजीनियर्सों को बधाई एवं शुभकामनायें दी और कहा कि आज के वक्त में हर क्षेत्र में इंजिनियर्स नित नये कीर्तिमान स्थापित कर रहे हैं। दुनियाँ की प्रगति में इंजिनियरों का ही हाथ है फिर चाहे वो कोई भी क्षेत्र हो। तकनीकी के विकास के साथ ही किसी भी देश का विकास होता है। इससे समाज के दृष्टिकोण में शीघ्र बदलाव आता है। इस तरह पिछले दशक की तुलना में इस दशक में दुनियाँ का विकास बहुत तेजी से हुआ इसका श्रेय दुनियाँ के इंजिनियरों को जाता है। इस दिन को मनाने का लक्ष्य हमारे देश के युवाओं को इंजीनियरिंग के कैरियर के प्रति प्रेरित करना है और जिन इंजीनियरों ने हमारे देश के उत्थान में अपना योगदान दिया है उनकी सराहना करना है।

सामान्य ज्ञान पर प्रश्नोत्तरी का आयोजन किया गया

            इस अवसर पर हिन्दुस्तान कॉलेज में प्रतिवर्ष भांति-भांति प्रकार की प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाता है। उसी क्रम में इस वर्ष ऑनलाइन माध्यम से एक सामान्य ज्ञान पर प्रश्नोत्तरी का आयोजन किया गया। जिसमें टॉप तीन पर आने वाले छात्रों और अध्यापको को पुरूस्कृत किया गया जिसमें प्रथम स्थान बायोटैक्नोलॉजी विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ0 अजय कुमार शर्मा, द्वितीय स्थान इलैक्ट्रॉनिक्स एण्ड कम्यूनिकेशन विभाग के असि0 प्रोफेसर हिमांशु प्रकाश राजपूत और तृतीय स्थान पर कैमीकल विभाग के असिस्टैंट प्रोफेसर ललित सिंह बघेल रहे ।

इस अवसर पर डीन फैकल्टी डॉ. हरेन्द्र सिंह, डीन रिसर्च एण्ड डवलपमेंट डॉ. एम.एस. गौर, डीन स्टूडेंट वैलफेयर डॉ. संदीप अग्रवाल, असिस्टेंट डीन अकैडमिक श्री विजय कट्टा, परीक्षा नियंत्रक डॉ. आर.के.तिवारी, प्रथम वर्ष समन्वयक डॉ. सुरूचि सहित समस्त शिक्षकगण एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।

Dr. Bhanu Pratap Singh