New Delhi, India. भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने सभी बैंकों को 31 मार्च तक बना किसी छुट्टी के सभी शाखाएं खुली रखने का आदेश दिया है. जिसका मतलब है कि बैंकों में रविवार को भी कामकाज होगा. RBI की तरफ से कहा गया है कि 31 मार्च को वित्तीय वर्ष 2022-23 खत्म हो रहा है. सरकार से जुड़े सभी लेन-देन इस तारीख तक पूरे हो जाने चाहिए. नेशनल इलेक्ट्रॉनिक फंड्स ट्रांसफर (NEFT) और रियल टाइम ग्रॉस सेटलमेंट (RTGS) सिस्टम के जरिए होने वाले लेन-देन 31 मार्च की रात 12 बजे तक जारी रहेंगे.
1-2 अप्रैल को बंद रहेंगे बैंक
आरबीआई के अनुसार, सभी बैंक अपनी शाखाओं को सरकारी ट्रांजेक्शनों से जुड़े काउंटर ट्रांजेक्शनों के लिए काम करने के सामान्य समय के अनुरूप 31 मार्च 2023 तक खुला रखें. सरकारी चेक के कलेक्शन के लिए स्पेशल क्लियरिंग कंडक्ट किए जाएंगे, जिसके लिए डिपार्टमेंट ऑफ पेमेंट एंड सेटलमेंट सिस्टम्स (DPSS) जरूरी निर्देश जारी करेगा. RBI के आदेश के मुताबिक, बैंकों को अपनी सभी शाखाएं 31 मार्च तक खुली रखनी होंगी. हालांकि, 31 मार्च के बाद यानी अप्रैल की पहली और दूसरी तारीख को बैंक बंद रहेंगे.
देर तक खुलेगी रिपोर्टिंग विंडो
रिजर्व बैंक ने आदेश में कहा गया है कि 31 मार्च को सरकारी चेकों को क्लियर करने के लिए स्पेशल क्लीयरिंग का आयोजन भी किया जाएगा और इसके लिए RBI का DPSS (डिपार्टमेंट ऑफ पेमेंट एंड सेटलमेंट सिस्टम्स) आवश्यक निर्देश जारी करेगा. RBI को केंद्र और राज्य सरकारों के ट्रांजेक्शनों की रिपोर्टिंग के सम्बन्ध में RBI ने कहा है कि, GST की अपलोडिंग और TIN 2.0 ई-रिसिप्ट लगेज फाइल्स की रिपोर्टिंग के लिए 31 मार्च की रिपोर्टिंग विंडो को 1 अप्रैल को 12 बजे तक के लिए खुला रखा जाएगा.
- Agra News: जल शक्ति अभियान “कैच द रेन-2025” की समीक्षा बैठक में जल संरक्षण पर जोर, नोडल अधिकारी ने कार्यों की प्रगति पर जताई संतुष्टि - October 28, 2025
- Agra News: 26 नवंबर से होगा द्वितीय ‘सुरेश विभव मेमोरियल मून स्कूल क्रिकेट प्रीमियर लीग’, 12 स्कूलों की टीमें लेंगी भाग - October 28, 2025
- योगी सरकार का बड़ा प्रशासनिक फेरबदल, 46 IAS अधिकारियों के तबादले, कई जिलों के DM और मंडलायुक्त बदले गए - October 28, 2025