2021 ka rashifal

कैसा रहेगा 2021: यहां देखिए राशि और अंक ज्योतिष के अनुसार फल

BUSINESS Crime ENTERTAINMENT HEALTH Horoscope INTERNATIONAL NATIONAL POLITICS PRESS RELEASE REGIONAL RELIGION/ CULTURE लेख वायरल साक्षात्कार

सर्वमंगल के माध्यम से नववर्ष की बहुत-बहुत शुभकामनाएं। 2020 को विदाई दे रहे हैं और 2021 का बेसब्री से इंतजार पूरा विश्व कर रहा है। 2021 से पूरे विश्व को बहुत उम्मीदें हैं कि यह नया साल सकारात्मक ऊर्जा से भरा होगा एवं पिछले साल 2020 की सभी वेदना का अंत एवं नई ऊर्जा के साथ 2021 में हम अपने सपनों को साकार कर सकें।

इस 2078 विक्रमीय संवत्सर का नाम आनंद है। इस वर्ष के राजा मंगल और मंत्री भी मंगल है। संवत्सर मे ग्रहों के स्वामित्व की लोकसभा में सात स्थान सौम्या ग्रहों को प्राप्त हुए हैं और 3 स्थान उग्र ग्रहों को प्राप्त हुए हैं अतः वर्षफल उत्तम  होगा। अंतरिक्ष टेक्नोलॉजी, अस्त्र, शस्त्र, नई टेक्नोलॉजी का विकास होगा। क्योंकि इस वर्ष के राजा मंगल और मंत्री मंगल देव है। इस वर्ष शासन एवं उच्च अधिकारी वर्ग में मनमानी एवं तानाशाही की प्रवृत्ति अधिक होगी, जिसके कारण प्रजा और नेतागण के बीच आक्रोश की संभावना और तनाव बढ़ेगा। बीमारी का प्रकोप होगा, हकीम और डॉक्टरों को विशेष लाभ होगा। देश के मानसून के मजबूत होने के कारण इस वर्ष कई प्रदेशों में अच्छी वर्षा होगी, धरती जल से परिपूर्ण होगा। नदियों में बाढ़ आएगी।

https://livestorytime.com/guru-ji-has-ashta-sidhhi-power-can-alive-dead-person-haridwar-agra/

सर्वप्रथम 2021 विभिन्न राशियों के लिए क्या फल लेकर आएगा बताया जा रहा है।

मेष राशि- बहुत मेहनत करने की आवश्यकता है। वाद विवाद से बचें, जल्दबाजी में कोई निर्णय न ले, सोच समझ कर काम करें, विरोधी बढ़ सकते हैं, हड्डी और पेट संबंधित परेशानी की संभावना अतः रविवार के दिन नमक न खाएं एवं आदित्य हृदय स्तोत्र का पाठ करें और सूर्य भगवान को अर्घ्य दे।

वृष राशि– उत्तम समय, फिजूलखर्ची से बचें, कार्य क्षेत्र में शुभ फल की प्राप्ति, प्रतिष्ठा बढ़ेगी, जमीन जायदाद खरीदने का योग, विद्यार्थी वर्ग के लिए उत्तम समय, जून-जुलाई विशेष रुप से ध्यान रखें अतः गाय को रोटी खिलाएं, सफेद वस्त्र ज्यादा धारण करें किसी पर भी भरोसा ना करें।

मिथुन राशि- किसी की निंदा न करें, किसी के प्रति षड्यंत्र न रचे, सोच समझकर निवेश करें, लंबी यात्रा से लाभ की संभावना, किसी भी प्रकार का बड़ा निर्णय ना ले, बड़ों से सलाह लेकर ही कार्य करें। लीवर एवं रक्त में परेशानी की संभावनाएं। इस साल दुर्गा जी की आराधना करें एवं गणेश जी के सामने घी का दीपक जलाएं।

कर्क राशि-अति उत्तम समय, कुछ विशेष करने का समय है, स्थान परिवर्तन से लाभ की संभावना, नौकरी पेशा के लोग अपनी नौकरी में बदलाव ना करें, स्वास्थ्य का ध्यान रखें एवं बगलामुखी का जाप नित्य करें।

सिंह राशि- यह साल मिश्रित फलदायक होगा। मई तक उत्तम समय, स्वास्थ्य पर ध्यान दें, वैवाहिक जीवन अच्छा रहेगा, विद्यार्थी वर्ग के लिए उत्तम समय, ओवर कॉन्फिडेंस से बचे, मित्रों से धोखा की संभावना उतार चढ़ाव पूरे साल रहेगा। सूर्य भगवान की आराधना करें।

कन्या राशि- जमीन जायदाद से संबंधित कार्य में परेशानी, विदेश से लाभ, व्यापार में सावधानी रखें, विद्यार्थी वर्ग के लिए समय अच्छा, संतान लाभ की संभावना। हरा मूंग का दाल का दान बुधवार वाले दिन करें।

तुला राशि- धन की दृष्टि से समय अच्छा, गृहस्थ ही पड़ेगी, भवन का सुख, जनवरी से अप्रैल तक का समय अच्छा, वाणी पर नियंत्रण रखना आवश्यक, हर्ष के बाद सफलता प्राप्त, नौकरी पेशा में लोग अपनी नौकरी ना छोड़ें, स्वास्थ्य का ध्यान रखें, शिवजी का अभिषेक नियमित रूप से करें।

वृश्चिक राशि – समय अच्छा है किंतु मेहनत के बाद ही फल मिलेगा, कैरियर में बाधा आएगी किंतु घबराए नहीं। जल्दबाजी में फैसला ने लें। सरकारी वर्ग के लोग सूर्य की उपासना करें। नौकरी में परिवर्तन ना करें। कुल मिलाकर समय अच्छा रहेगा।

धनु राशि- स्वास्थ्य में परेशानी, मेहनत के बाद सफलता की प्राप्ति, धैर्य रखें, झगड़ा ना करें, विद्यार्थियों के लिए समय उत्तम, बुजुर्ग के स्वास्थ्य पर ध्यान दें, बीपी हड्डी नेत्र संबंधित समस्या हो सकती हैं।विष्णु जी की आराधना नियमित रूप से करें एवं केसर का तिलक लगाएं।

मकर राशि- उत्साह बना रहेगा, व्यसन से दूर रहें, गलत ना सोचे एवं कटु वाणी का प्रयोग करने से बचें, कुत्तों को रोटी नियमित रूप से दें। सरसों के तेल का दान करें।

कुंभ राशि- समय अच्छा रहेगा, उन्नति की संभावना, विद्यार्थी वर्ग के लिए उत्तम समय, रुकावटें आएंगी किंतु शीघ्र ही उससे निजात पा लेंगे, प्रेम और विवाह के संबंध में सोच समझकर निर्णय। गैस संबंधित समस्या से सावधान रहें।

मीन राशि- रुक-रुक कर सफलता की प्राप्ति होगी, विद्यार्थी वर्ग को भी मेहनत के पश्चात ही सफलता की प्राप्ति, भाई जीवन में परेशानी की संभावना, नई चीजों को सीखने का मौका मिलेगा, एक्सपोर्ट इंपोर्ट के काम में उन्नति। रविवार को नमक का दान करें।

धनु, मकर, कुंभ राशि को शनि की साढ़े साती रहेगी और चंद्रमा के नक्षत्र पर रहेंगे अतः चंद्रमा को मजबूत करने की आवश्यकता है अन्यथा डिप्रेशन की संभावना बढ़ जाएगी। चंद्रमा को मजबूत करने हेतु पूर्णिमा की रोशनी में अवश्य देखें एवं कुछ देर तक अपनी अंतर की यात्रा करें। 8 फरवरी 2021 से 18 अप्रैल तक शुक्र अस्त रहेंगे अतः इस अंतराल में विवाह वर्जित है।

2021 की सावधानियां

हमारे जीवन में तीन मुख्य आवश्यक चीजें होती है मन धन एवं हमारा तन ।अगर यह तीनों का सुख हमारे जीवन में है तो हम स्वयं भी प्रकृति का हित करते हैं और समाज के लिए भी प्रेरणा स्त्रोत्र बन पाते हैं। 2021 मे जलिया रोग खांसी नजला जुकाम बढ़ेंगे, लिवर, गैस की प्रॉब्लम अधिक होने की संभावना रहेगी, मन कमजोर रहेगा अतः डिप्रेशन की संभावना बढ़ेगी, मन में अशांति बढ़ेगी, अतः इ से निजात पाने के लिए दूसरों के लिए षड्यंत्र से बचे, अच्छे लोगों की संगत रखें, अध्यात्म की तरफ बढ़ें, संगीत सुनें इससे हमारा आंतरिक शक्ति का विकास होगा। अर्थव्यवस्था धीरे-धीरे सुधरेगी। निर्णय और निवेश सोच-समझ कर करें। बचत की प्रवृत्ति बढ़ाएं। व्यापार में रिटर्न जल्दी नहीं मिलेगा। ज्यादा लोन लेने से बचें। किसान आंदोलन बढ़ सकता है या कोई भी उग्र आंदोलन होने की संभावना है।

अब अगर हम ज्योतिष के दूसरे पहलू अंक ज्योतिष पर विचार करें तो 2021 का जो अंक है वह है पांच और यह बुध ग्रह से प्रभावित अंक है। बुध का प्रतीक है बुद्धि है। यह साल जो लोग शिक्षा के क्षेत्र में हैं, कम्युनिकेशन के क्षेत्र में हैं, उनका विकास निश्चित है। 2020 जो कि राहु का अंक था जिसने पूरे मानव जाति को झकझोर दिया और इतिहास गवाह है जब जब यह अंक आया है तब तक बहुत बड़ी समस्या लेकर आया है। इस साल चांदी में काफी उतार-चढ़ाव रहेगा, रियल एस्टेट में उन्नति की संभावना रहेगी, किंतु जो लोग नौकरी में है वह अपनी नौकरी को न छोड़ें। नौकरी में उतार-चढ़ाव रहेगा, बॉलीवुड का क्षेत्र पर देखें तो बॉलीवुड में 2021 की अपेक्षा 2022 ज्यादा लाभप्रद रहेगा।

अंक ज्योतिष के अनुसार 2021 का फल

जिनका भी मूलांक 1 है अर्थात जिनका भी जन्म महीने की 1,10,19 तारीख को हुआ है उनका मूलांक 1 हुआ अर्थात जन्म तारीख को जोड़ने पर एक आता है तो वह 1 अंक के अधीन होते हैं इसी प्रकार हम 1 से 9 तक की जानकारी प्राप्त करेंगे।

1-जिनका भी मुलांक एक है वह जातक सूर्य ग्रह से प्रभावित है। एक तेजस्वी ग्रह है अतः इस साल ऐसे जातक का राज सहित ठाट होगा। बहुत उत्तम साल रहेगा। सभी मनोकामनाएं पूरी होंगी। जो सपना देखेंगे वह अवश्य पूरा करेंगे। प्रमोशन होगा। रिलेशनशिप अच्छा रहेगा। व्यापारी वर्ग के लिए भी समय अच्छा है, किंतु कोई भी आवश्यक कागज में साइन सोच समझ कर करें एवं किसी पर भी विश्वास जल्द ना करें।

2-जिनका भी जन्म तारीख को जोड़ने पर दो आता है वह जातक मुंगरा के अधीन होते हैं जिस प्रकार 15 दिन अमावस्या और 15 दिन पूर्णिमा का होता है, उसी प्रकार की मानसिक स्थिति होती है। मन में उतार-चढ़ाव चलता रहता है। 2021 में अपने खान-पान पर ध्यान रखें, गिला शिकवा भूल कर आपको आगे बढ़ना पड़ेगा, जो भी जल के नजदीक रहते हो उनके लिए यह साल अच्छा रहेगा, दूसरों को देखा देखी पैसों का निवेश ना करें अगर थोड़ा रिश्तो में झुकना पड़े तो अवश्य झुक जाए।

3-जिनका जन्म 3, 12, 21, 30 तारीख को हुआ है वह जातक गुरु ग्रह के अधीन होते हैं। गुरु ज्ञान की दाता होते हैं ऐसे लोगों के अंदर इनट्यूशन क्वालिटी होती है। 2021 आपके लिए बहुत अच्छा रहेगा। विद्यार्थी वर्ग के लिए उत्तम समय। किंतु लिवर और किडनी का ध्यान रखना आवश्यक है। अनावश्यक यात्रा से बचें। इस साल थोड़ा मेहनत ज्यादा करना पड़ेगा किंतु सफलता अवश्य प्राप्त होगा।

4- जिनके भी जन्म तारीख को जोड़ने पर 4 अंक आता है वह राहु ग्रह से प्रभावित होते हैं। ऐसे लोगों को समझना नामुमकिन होता है ऐसे लोग किसी को परेशान नहीं करते हैं लेकिन अगर कोई नहीं तकलीफ पहुंचाता है तो उनसे बदला लेने में भी काफी आगे रहते हैं जिद्दी होते हैं। 2021 मिश्रित साल रहेगा। मेहनत ज्यादा करना पड़ेगा। कंप्यूटर, मार्केटिंग, हार्डवेयर के व्यवसाय से जुड़े लोगों के लिए उत्तम समय। सट्टा ना खेलें, कोर्ट कचहरी से बचें, वाद-विवाद से दूर रहें एवं किसी भी प्रकार का व्यसन से दूर रहे।

5-जिन व्यक्तियों का भी जन्म 5,14,23 को हुआ है वह पांच अंक के अंतर्गत आते हैं एवं उनका ग्रह बुध को नियंत्रित करता है और यह साल बुध का ही साल है अतः 5 अंक वाले जातक के लिए समय अति उत्तम रहेगा।अगर काफी लंबे समय से किसी भी प्रकार की बीमारी से परेशान हैं तो इस साल से निजात पाएंगे, विवाह की संभावना रहेगी, विदेश यात्रा की संभावना बढ़ेगी, किंतु कोई भी कार्य प्लानिंग करके करें, जल्दबाजी में ना करें एवं आलस्य से दूर रहें। यह वर्ष अति उत्तम सिद्ध होगा।

6- जिनके भी जन्म तारीख का जोड़ 6 आता है वह शुक्र ग्रह के अधीन होते हैं। इस प्रकार के जातक खूबसूरती की तरफ आकर्षित होते हैं, मौज-मस्ती पसंद होता है। 2021 इन जातकों के लिए मान सम्मान लेकर आ रहा है, अविवाहित लोगों की विवाह की संभावना बढ़ेगी, तलाक की संभावना टल जाएगी किंतु अपने गुस्से पर कंट्रोल करने की आवश्यकता है।

7-जिन जातक की जन्म तारीख का जो 7 अंक आता है वह केतु ग्रह के अधीन होते हैं। ऐसे लोगों को आध्यात्मिकता ऊंची होती है। जीवन की शुरुआत पर यह धर्म से काफी दूर रहते हैं किंतु अपने जीवन के अंत आते-आते धर्म के प्रति काफी रुझान हो जाता है। 2021 अति उत्तम रहेगा जो चाहेंगे वह प्राप्त होगा विद्यार्थी वर्ग के लिए बहुत अच्छा है किंतु अपने दोस्तों का चयन बहुत सोच समझ कर करें और व्यर्थ की चिंता से दूर रहें।

8-जिनके भी जन्म तारीख में 8 अंक आता है, वह शनि ग्रह के अधीन होते हैं। ऐसे जातक की लाइफ बहुत आसान नहीं होती है। ऐसे जातक अपने मेहनत से आगे बढ़ते हैं। उत्तम फलदायक रहेगा किंतु अपने स्वास्थ्य पर ध्यान दें। सट्टा से दूर रहे एवं किसी भी प्रकार का व्यसन ना करें।

9-जिस जातक के जन्मांत का जोड़ 9 आता है वह मंगल ग्रह के अधीन होते हैं। ऐसे जातक गुस्से वाले होते हैं इन्हें गुस्सा बहुत जल्दी आता है बहुत स्वाभिमानी होते हैं जिसके कारण बहुत सारे रिश्ते खराब हो जाते हैं। 2021 इनके लिए मिश्रित समय लेकर आ रहा है। इस साल यह मेहनत करेंगे तो 2022 में जाकर इन्हें फल की प्राप्ति होगी, 2021 से बेहतर  2022 रहेगा लेकिन 2021 का मेहनत ही 2022 में रंग लेकर आएगा।

आध्यात्मिकता की तरफ बढ़ें

उपयुक्त जानकारी से हमें कुल मिलाकर 2021 अंक ज्योतिष के अनुसार एवं ग्रहों के अनुसार कैसा रहेगा, यह बताया गया है किंतु जो सबसे महत्वपूर्ण बात है कि अगर हमारा मन स्वस्थ है तो हमारा तन भी स्वस्थ रहेगा और अगर जब हमारा तन स्वस्थ रहेगा तभी हम किसी कार्य को अंजाम दे पाएंगे। 2020 की सभी वेदना को भूलकर, सभी तकलीफों को भूल कर हमें आगे बढ़ना है। यह बात हमें हमेशा ध्यान रखना कि हमारी स्वयं की परेशानी हमारी होती है आज के जमाने में ना तो कोई किसी के जीवन में हस्तक्षेप करना चाहता है और ना ही किसी के दुख दर्द का भागी बनता है क्योंकि हम कलयुग में रह रहे अतः हमें अपने जीवन को खुद ही संभालना है किसी से भी अपेक्षा करना व्यर्थ अपेक्षा हमेशा दुख का कारण होता है अतः अपने मस्तिष्क को सकारात्मक ऊर्जा से इतना भर दे कि किसी भी व्यक्ति की आवश्यकता ना हो आपके जीवन में उस से मदद लेने की आवश्यकता ही ना पड़े। अपना दर्द और अपना बोझ स्वयं को ही उठाना पड़ता है यह बात कटु है किंतु सत्य है अतः सांसारिक लोगों से उम्मीद छोड़ कर आध्यात्मिकता की तरफ आगे बढ़ें, यही एक रास्ता है जो हमें अपने पूर्व के कर्मो से छुटकारा दिला सकता है, बाहरी यात्रा बहुत कर ली 2020 ने हमेशा सिखाया है की आंतरिक यात्रा से ही हमारा जीवन सुख में हो सकता है।

सफलता का मंत्र

हर साल नए साल की आने की खुशी में सब लोग पार्टी करते हैं, दोस्तों से मिलते हैं। इस साल कुछ अलग करें। कुछ अध्यात्म की तरफ आगे बढ़ें। नया साल की पहली किरण हमारे लिए आध्यात्मिकता का पथ खोलें, ऐसी सोच रखें। कुछ समय मेडिटेशन करें। इस जगत की प्रत्येक आत्मा को अच्छी वाइब्रेशंस दें। जब सब लोग मिलकर मेडिटेशन करेंगे तो उसका प्रभाव प्रकृति पर अवश्य पड़ेगा। जो भी वेदना हमने पिछले वर्ष झेली है वह हमारे लिए एक सपना हो जाएगा और हमारा आने वाला साल 2022 सबों के लिए सुख समृद्धि स्वास्थ्य लेकर आएगा ऐसे ही कामना करती हूं। साल बदल रहा है लेकिन सफलता का सूत्र सदियों से एक ही रहा है- कड़ी मेहनत करें और इससे आप जो चाहें वह हासिल कर सकते हैं।

भुला   दो    बीता  हुआ   कल

दिल में बसा लो आने वाला कल

मुस्कुराओ  चाहे जो  भी हो पल

खुशियां लेकर आने वाला है कल

शिल्पा जैन, ज्योतिषवेत्ता

मोबाइलः 9412560752