31 से 2 तक पर्यटन स्थलों की बजाय धार्मिग स्थलों पर रह सकता है भीड का दबाव !

BUSINESS ENTERTAINMENT HEALTH INTERNATIONAL NATIONAL POLITICS PRESS RELEASE REGIONAL RELIGION/ CULTURE लेख साक्षात्कार

Mathura (Uttar Pradesh, India) मथुरा नये साल का जश्न इस बार कोविड की काली छाया में मनाया जाएगा। इस दौरान इस बात की संभावना जताई जा रही है कि श्रद्धालु पर्यटन स्थलों की बजाय तीर्थ स्थलों पर नया साल मनाने को प्रथमिकता देंगे। ऐसे में वृंदावन जैसे धार्मिक स्थलों पर इस दौरान भीड का भारी दाबाव बन सकता है। इससे निपटने के लिए जिला प्रशासन ने अपनी ओर से पूरी तैयारी की है। इस दौरान सबसे बडी चुनौती मार्गों को जाम से मुक्त रखने की होगी।
श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए ई-रिक्शा का संचालन जारी रहेगा

जिला प्रशासन ने 31 दिसम्बर से दो जनवरी तक तीन दिन के लिए अलग से ट्रेफिल प्लान तैयार किया है। इस दौरान वृंदावन में कोई भी वाहन प्रवेश नहीं करेगा। श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए ई-रिक्शा का संचालन जारी रहेगा। बुजुर्ग और दिव्यांगों के लिए प्रतिबंध लागू नहीं होंगे। स्थानीय नागरिकों से भी प्रशासन ने अपील की है कि इस दौरान वह कम से कम चार पहिया वाहनों का उपयोग करें।
ये वाहन राया कट से यमुना एक्सप्रेस वे पर चढेंगे

यमुना एक्सप्रेस वे से वृंदावन होते हुए एनएच टू को जाने वाले सभी वाहनों को यमुना एक्सप्रेस वे के राया कट से लक्ष्मीनगर होते हुए गोकुल बैराज से गुजारा जाएगा ये वाहन टाउनशिप चौराहे पर एनएच टू पर चढेंगे। वहीं एनएच टू से छटीकरा होते हुए वृंदावन और यमुना एक्सप्रेस वे की ओर जाने वाले भारी वाहनों को गोकुल बैराज से लक्ष्मीनगर होते हुए निकाला जाएगा। ये वाहन राया कट से यमुना एक्सप्रेस वे पर चढेंगे। गोकुल रेस्टोरेंट से सभी प्रकार के भारी वाहन प्रतिबंधित रहेंगे। ये वाहन टाउनशिप से गोकुल बैराज से लक्ष्मी नगर की ओर जाएंगे।

यह रहेगी पार्किंग व्यवस्था
यमुना एक्सप्रेस वे होकर वृंदावन आने वाले बडे वाहन बस, ट्रेक्टर आदि पानी गांव, पशु पैठ स्थल पर बनाई गयी पार्किंग में खडे किये जाएंगे। इसके अलावा पानी घाट तिराहा पार्किंग, मंडी पार्किंग, दारूक पार्किंग तथा टीएफसी मैदान पर भी पार्किंग की व्यवस्था की गई है। मथुरा की ओर से वृंदावन आने वाले वाहन दारूक पार्किंग, टीएफसी मैदान पार्किंग स्थल, चौहान चौराहा, मंडी पार्किंग में पार्क किये जा सकते हैं। एनएच टू से होते हुए छटीकरा कट से आने वाले वाहनों के लिए छह पार्किंग स्थल बनाये गये हैं। माता वौष्णो देवी मंदिर के सामने प्रथम और द्वितीय दो पार्किंग बनाई गयी हैं इनमें बडे वाहनों को खडा करने की व्यवस्था की गई है। रायल भारती मोड, मल्टीलेवल पार्किग तथा अन्नपूर्णा पार्किंग में छोटे वाहन खडे होंगे। प्रेम मंदिर के पीछे सुनरख तिराहे तथा हरे कृष्ण आर्चिड के सामने भी एक एक पार्किंग स्थल तैयार किये गये हैं। ई-रिक्शा के लिए अटल्ल चुंगी के पास वासुदेव पार्किंग तथा जादोन पार्किंग को रिजर्व किया गया है।

प्रतिबंधित मार्ग
छटीकरा वृंदावन मार्ग पर मल्टीलेवल पार्किंग से आगे कोई वाहन नहीं जा सकेगा। वहीं मथुरा वृंदावन मार्ग पर सौ शैया अस्पताल से आगे वाहनों का प्रवेश वर्जित रहेगा। पानी गांव से वृंदावन मार्ग पर पानी गांव पुल से वृंदावन के लिए सभी वाहन प्रतिबंधित रहेंगे।

Dr. Bhanu Pratap Singh