ऑस्ट्रेलिया ने रूस के 33 अरबपतियों पर लगाए नए प्रतिबंध

ऑस्ट्रेलिया ने रूस के 33 अरबपतियों पर लगाए नए प्रतिबंध

BUSINESS


ऑस्ट्रेलिया ने रूस के 33 अरबपति कारोबारियों और उनके परिवार पर नए प्रतिबंध लगाए हैं. इनमें मशहूर कारोबारी रोमन एब्रामोविच भी शामिल हैं.
एब्रमोविच अरबपतियों की सूची में आते हैं और वो चेलसी फुटबॉल क्लब के मालिक हैं.
उनके अलावा कोरोबारी एलेक्से मिलर, दिमित्री लेबेदेव, सर्गेई चेमेज़ोव, निकोलाय टोकारेव, इगोर शुवालोव और किरील दिमित्रिव पर प्रतिबंध लगाया गया है.
ऑस्ट्रेलिया ने कहा कि आज लगाए गए प्रतिबंध देश की “उस प्रतिबद्धता की पुष्टि करते हैं जिसमें विशाल व्यक्तिगत संपत्ति रखने वालों और रूस के लिए आर्थिक और रणनीतिक महत्व रखने वालों को प्रतिबंधित किया जाएगा.”
ऑस्ट्रेलिया ने कहा, ‘‘ऑस्ट्रेलियाई सरकार यूक्रेन की संप्रभुता, क्षेत्रीय अखंडता और यूक्रेन के लोगों के लिए अपने दृढ़ समर्थन को दोहराती है.’’
ऑस्ट्रेलिया से पहले अमेरिका और ब्रिटेन भी रूस के कारोबारियों पर प्रतिबंध लगा चुके हैं.
-एजेंसियां

Dr. Bhanu Pratap Singh