रंगबाज ने शराब के लिए पैसे न देने पर युवक को पीट-पीट कर मार डाला – AGRA BHARAT HINDI E-NEWS

रंगबाज ने हत्या की और लाश पर पैर रखकर खड़ा हो गया

Crime

 

Agra, Uttar Pradesh, India. आगरा में शराब के लिए रुपये न देने पर रंगबाज ने युवक की पीट-पीटकर हत्या कर दी। घटना की सीसीटीवी कैमरे से रिकार्डिंग हो गई। पुलिस ने आरोपित रंगबाज को पकड़ लिया। सीसीटीवी फुटेज भी कब्जे में ले लिए हैं। हरीपर्वत क्षेत्र के लंगड़े की चौकी निवासी 44 वर्षीय संजय जूता फैक्ट्री में कर्मचारी था।

शनिवार रात 10.30 वह फैक्ट्री से घर जा रहे थे। रास्ते में बस्ती का ही रंगबाज ललित मिल गया।उसने संजय को रोक लिया और वह शराब के लिए रुपये मांगने लगा। संजय ने रुपये देने से इन्कार कर दिया। इसके बाद भी वह नहीं माना। वह संजय के पीछे चलने लगा। थोड़ी दूर जाकर उसने दीपक को पकड़ लिया और लात-घूसों से पीटने लगा।विरोध करने पर उसने संजय को धक्का मार दिया। सड़क किनारे एक कार खड़ी थी। कार के पहिए से संजय का सिर टकरा गया। इससे उनके सिर में गंभीर चोट लग गई। घटनास्थल पर ही उसकी मृत्यु हो गई।

इंस्पेक्टर हरीपर्वत अरविंद कुमार ने बताया कि ललित के विरुद्ध हत्या की धारा में प्राथमिकी लिखी गई है। आरोपित को पकड़ लिया गया है। घटनास्थल के पास ही सीसीटीवी कैमरे लगे हैं। इनमें घटना की रिकार्डिंग हो गई है। साक्ष्य के रूप में सीसीटीवी फुटेज कब्जे में ले लिए गए हैं। इन्हें कोर्ट में पेश किया जाएगा।

ललित रंगबाज था।मुहल्ले के लोग भी उससे परेशान थे। वह बेरोजगार था और स्टाइल में घूमता रहता था। नशेबाजी के लिए वह लोगों से रुपये मांगता रहता था। न देने पर वह मारपीट करता था। किसी ने अभी तक उसकी शिकायत पुलिस से नहीं की थी।युवक की हत्या के बाद लोग खुलकर बोलने लगे।

हत्या का सीसीटीवी फुटेज इंटरनेट मीडिया पर प्रसारित हो गया। इसमें आरोपित युवक संजय को पीटता दिख रहा है। तीन लोग घटनास्थल के पास ही खड़े हैं। मगर, वे देखते रहते हैं। थोड़ी देर बाद एक युवक संजय को बचाने की कोशिश करता है तो आरोपित उसके भी लात मार देता है।

यह युवक मोहल्ले का ही छोटू बताया गया है। छोटू के हाथों से संजय को खींचकर आरोपित धक्का मारता दिख रहा है। पास में खड़ी कार के पहिए में संजय का सिर लगता है और वह पड़ा रह जाता है। इतने पर भी आरोपित को उसके लात मारता रहा। आसपास खड़े लोगों ने उसे रोकने की कोशिश नहीं की। आरोपित इसके बाद संजय के सीने पर पैर रखकर खड़ा हो गया।

Dr. Bhanu Pratap Singh