hazuri bhawan

राधास्वामी मत के आदि केन्द्र हजूरी भवन से बड़ी खबर

INTERNATIONAL NATIONAL RELIGION/ CULTURE

Agra (Uttar Pradesh, India) राधास्वामी मत के आदि केन्द्र हजूरी भवन से बड़ी खबर आ रही है। पता चला है कि कोरोनावायरस के कारण छह जून को होने वाला भंडारा स्थगित कर दिया गया है। इस बारे में सतसंगियों को पत्र के माध्यम से सूचित किया गया है। राधास्वामी मत के प्रवर्तक स्वामी जी महाराज का भंडारा छह जून को होना था।

छह जून को नहीं होगा भंडारा

बता दें कि हजूरी भवन, पीपलमंडी, आगरा में हैं। यहां राधास्वामी मत के सभी आचार्य विराजमान रहे हैं। इस समय मत के आचार्य प्रोफेसर अगम प्रसाद माथुर हैं, जिन्हें सतसंगी दादाजी महाराज कहते हैं। वे आगरा विश्वविद्यालय के लगातार दो बार कुलपति रहे हैं। हजूरी भवन में भंडारा के मौके पर देश-विदेश के हजारों श्रद्धालु आते हैं। कई दिन रुकते हैं। इससे इलाके के होटलों आदि का व्यवसाय भी होता है। इस बार स्थिति उलट है। लॉकडाउन के चलते सबकुछ बंद है। दूसरे भीड़ जुटने से कोरोनावायरस के संक्रमण का खतरा है। इसी कारण छह जून को होने वाला भंडारा स्थगित कर दिया गया है।

दादाजी महाराज ने कहा

दादाजी महाराज ने श्रद्धालुओं से कहा है कि अपने ही घर में रहकर सुमिरन करें। ध्यान करें। भजन करें। कुल मालिक राधास्वामी दयाल व सदगुरु के चरणों में विनती, प्रार्थना, फरियाद व पुकार करें।