suicide

यूपी के दो जिलों में प्रेमी जोड़ों ने दी जान, ऑनर किलिंग की सनसनी, देखें वीडियो

Crime NATIONAL REGIONAL

Agra / Firozabad (Uttar Pradesh, India)। लॉकडाउन 4.0 के बीच उत्तर प्रदेश के आगरा और फिरोजाबाद जिलों में दो प्रेमी जोड़ों न आत्महत्या कर ली। आगरा में प्रेमी जोड़ों के शव पेड़ पर लटके मिले हैं। हत्या की आशंका जताई जा रही है। कुल मिलाकर सनसनी फैल गई है। पुलिस का कहना है कि पहली नजर में तो मामल आत्महत्या का लग रहा है।

https://www.youtube.com/watch?v=APaK_PInV3g

आगरा की घटना

थाना ताजगंज के अंतर्गत श्यामो गांव के कुछ युवक रोज की तरह खेतों की ओर दौड़ लगाने के लिए गए थे। वहां पर एक खेत में पेड़ पर युवक-युवती के शव फंदे पर लटका देखकर इसकी जानकारी गांव के लोगों को दी। मौके पर ग्रामीणों की भीड़ जुट गयी। दोनों ने एक ही रस्सी से फंदा लगाया था। जानकारी होने पर पहुंची पुलिस ने दोनों के शव फंदे से उतारे, फोरेंसिक टीम को मौके पर बुला लिया। इस बीच खुदकशी करने वाले युवक-युवती के स्वजन भी उन्हें तलाशते हुए वहां पहुंच गए। इंस्पेक्टर अनुज कुमार सिंह ने बताया कि युवक की शिनाख्त मान सिहं (25 वर्ष) पुत्र सत्यभान के रूप में हुई है। वह ताजगंज के ही गांव बुढ़ेरा का रहने वाला था। युवती 18 वर्ष भी उसी गांव की रहने वाली है। स्वजनों ने पुलिस को बताया कि मान सिंह और युवती शुक्रवार की रात से घर से गायब थे।परिवार के लोग दोनों की तलाश कर रहे थे। मान सिंह गांव के ही एक प्राइवेट स्कूल में शिक्षक था। वह शादीशुदा और एक बच्चे का पिता है। पुलिस के अनुसार मामला प्रेम संबंधों का बताया जा रहा है। सीओ सदर विकास जायसवाल ने बताया प्रेमी-प्रेमिका की मौत की जांच की जा रही है।

https://www.youtube.com/watch?v=JVCyuVmOTlU

कहीं ऑनर किलिंग तो नहीं

मौके पर जुटे ग्रामीणों में फंदे पर लटकी मिली प्रेमी-प्रेमिका की लाश को देखकर तरह-तरह की चर्चाएं थीं। ग्रामीण खुदकशी के पीछे साजिश की आशंका जता रहे थे। ऑनर किलिंग की बात भी सामने  रही थी। मौके पर पहुंची फोरेंसिक टीम ने घटनास्थल की जांच की। साक्ष्य एकत्रित किए। पोस्टमार्टम रिपोर्ट से पता चल जाएगा कि हत्या है या आत्महत्या।

फीरोजाबाद में मामा-भांजी ने दी जान

फीरोजाबाद के सिरसागंज क्षेत्र के ग्राम नगला हरी में युवक युवती ने भी खुदकशी कर ली है। रिश्ते में ये मामा-भांजी थे। शुक्रवार देर शाम युवक युवती ने फांसी लगा ली थी। लेकिन स्‍वजनों ने कई घंटे बाद पुलिस को सूचना दी है। एएसपी डॉ ईरज राजा ने बताया कि युवक इटावा का रहने वाला था। दोनों में प्रेम संबंध थे।