सरकार ने शुरू की लोकसभा चुनाव की तारीखों का नोटिफिकेशन जारी कराने की प्रक्रिया

NATIONAL

केंद्र सरकार ने लोकसभा चुनाव की तारीखों का नोटिफिकेशन जारी कराने के लिए प्रक्रिया शुरू कर दी है। बताया गया है कि केंद्रीय कैबिनेट ने चुनाव आयोग (ईसी) के सात चरण वाले चुनाव की तारीखों के प्रस्ताव को राष्ट्रपति को भेजा है। इसके बाद राष्ट्रपति मुर्मू चुनाव की तारीखों की अधिसूचना जारी करेंगी।

बताया गया है कि पहली अधिसूचना 20 मार्च को जारी की जाएगी। इसके तहत 19 अप्रैल को 102 सीटों पर चुनाव कराए जाने हैं। गौरतलब है कि अधिसूचना जारी होने के बाद प्रत्याशियों के नामांकन की प्रक्रिया शुरू हो जाती है।

बता दें कि देश में 18वीं लोकसभा के लिए 19 अप्रैल से चुनाव शुरू होंगे। इसके बाद 26 अप्रैल, 7 मई, 13 मई, 20 मई, 25 मई, 1 जून को सात चरण में चुनाव होंगे। इसी के मद्देनजर आज सुबह हुई कैबिनेट बैठक में चुनाव आयोग के प्रस्ताव को राष्ट्रपति को भेजा गया।

प्रक्रिया के तहत निर्वाचन आयोग अनिवार्य तौर पर चुनाव की तारीखों से जुड़ा प्रस्ताव केंद्रीय कानून मंत्री को भेजता है। जनप्रतिनिधि कानून 1951 के अनुच्छेद 14(2) के तहत चुनाव आयोग पहले कानून मंत्रालय को प्रस्ताव भेजता है, जो कि इसके बाद एक प्रस्ताव तैयार कर केंद्रीय कैबिनेट को देता है। केंद्रीय कैबिनेट बैठक के बाद इस प्रस्ताव को राष्ट्रपति को भेजती है। राष्ट्रपति की मंजूरी के बाद चुनाव की अलग-अलग फेजवार तारीखों का नोटिफिकेशन जारी किया जाता है।

19 अप्रैल से 1 जून तक होगा मतदान, चार जून को नतीजे

चुनाव आयोग ने लोकसभा चुनाव की तारीखों का एलान कर दिया है। मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने बताया कि 19 अप्रैल से सात चरणों में लोकसभा चुनाव होंगे। वोटों की गिनती 4 जून को होगी। लोकसभा चुनावों के साथ 26 विधानसभा सीटों के लिए उपचुनाव भी होंगे।

मुख्य निर्वाचन आयुक्त राजीव कुमार ने कल संवाददाता सम्मेलन में चुनाव की तारीखों का एलान किया था। इसके साथ ही आयोग बताया कि अरुणाचल प्रदेश व सिक्किम में विधानसभा चुनाव 19 अप्रैल और आंध्र प्रदेश में विधानसभा चुनाव 13 मई को होंगे। इसके अलावा ओडिशा विधानसभा के चुनाव चार चरणों में 13 मई, 20 मई, 25 मई और एक जून को होंगे।

-एजेंसी

Dr. Bhanu Pratap Singh