dadaji maharaj birthday

राधास्वामी मत के गुरु दादाजी महाराज के 90वें जन्मोत्सव हजूरी भवन में सतसंग की बारिश, देखें वीडियो

NATIONAL REGIONAL RELIGION/ CULTURE

Agra (Uttar Pradesh, India) राधास्वामी सतसंग, आगरा के आचार्य एवं अधिष्ठाता दादाजी महाराज (प्रोफेसर अगम प्रसाद माथुर) का 27 जुलाई, 2020 को 90 वां जन्मोत्सव धूमधाम से किन्तु सादगीपूर्ण ढंग से मनाया गया। अध्यात्म का नया झोंका हर किसी को प्रफुल्लित कर गया।


राधास्वामी नाम की गूंज

सावन माह में आसमान से बारिश की बूंदें तो नहीं गिर रही हैं, लेकिन हजूरी भवन में सतसंग की ऐसी बारिश हुई कि हर किसी का अंतरमन भीग गया। राधास्वामी नाम की गूंज होती रही। सतसंगी अपने गुरु के मुखड़े को निहारते रहे। कुछ सतसंगियों के दादाजी महाराज में राधास्वामी दयाल के दर्शन हुए।

यूट्यूब पर जीवंत प्रसारण

इस दौरान आध्यात्मिक सतसंग हुआ, जिसका यूट्यूब पर जीवंत प्रसारण किया गया। कोरोना काल के चलते लाखों सतसंगियों ने घर बैठे यूट्यूब के माध्यम से अपनी भावनाएं प्रकट कीं। दादाजी महाराज का अध्यात्म, धर्म, दर्शन, शिक्षा, साहित्य, इतिहास जैसे तमाम क्षेत्रों में अतुलनीय योगदान है। राधास्वामी मत के आदि केन्द्र हजूरी भवन, पीपल मंडी, आगरा से राधास्वामी मत के करोड़ों अनुयायियों का मार्गदर्शन कर रहे हैं। देश-विदेश के लाखों सतसंगी अपने प्राण प्यारे दादाजी महाराज का जन्मोत्सव मनाने के लिए अत्यंत उत्साहित नजर आए।

आज मेरे आनंद होत अपार

आरती गावत हूं गुरु सार

किया मैं अचरज प्रेम सिंगार

विराजे सतगुरु भक्तन हार

दरस उन करूं संभार संभार

गाऊं गुन उनका बारम्बार

आओ री सखियों जुड़ मिल झाड़

गाओ और दर्शन करो निहार

गुरु के चरणों में मत्था टेका

हजूरी भवन में अपने गुरु के चरणों में मत्था टेकने के लिए लम्बी पंक्तियां लगी रहीं। इस दौरान सामाजिक दूरी का पालन सुनिश्चित किया गया। हजूरी भवन में प्रवेश करने से पूर्व सबका तापमान जांचा गया। साथ ही विसंक्रमित किया गया। सभी को प्रसाद का वितरण किया गया। सभी मुखावरण लगाए हुए थे।