यूपी के कासगंज में चार लोगों की गोली मारकर हत्या, देखें वीडियो

यूपी के कासगंज में चार लोगों की गोली मारकर हत्या, देखें वीडियो

Crime NATIONAL REGIONAL

Kasganj (Uttar Pradesh, India) उत्तर प्रदेश के कासगंज जनपद में सोरों थाना क्षेत्र के होडलपुर गाँव के पास दो पक्षों के बीच पूर्व से चली आ रही आपसी रंजिश में पहले झगड़ा हुआ। इसके बाद फायरिंग शुरू हो गयी। ताबड़तोड़ गोली कांड में चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गयी। एक घायल को अलीगढ़ मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया है। पुलिस ने अभी तक इस घटना के संबंध में 8 लोगों को  हिरासत में लिया गया है। पूरे क्षेत्र में नाकाबंदी करके आरोपियों की तलाश की जा रही है।

इनकी हुई हत्या

उत्तर प्रदेश के कासगंज जनपद में सोरों थाना क्षेत्र के अंतर्गत आगर- बरेली हाईवे पर होडिलपुर गाँव के निकट गोली कांड में तीन लोगों की गोली लगने से मौत हो गयी। एक घायल हो गया। घायल को अलीगढ़ मेडिकल कॉलेज में रेफर किया गया है जहां उसकी हालत चिंताजनक बनी हुई है। वहीं दो लोग मामूली घायल हुए हैं। मरने वालों में तीनों एक ही परिवार के नेम सिंह, राधाचरण और रुद्र वर्मा शामिल हैं। चौथे व्यक्ति की अलीगढ़ में मौत हुई है।

हत्यारोपी आराम से हो गए फरार

 बताया जाता है कि एक वर्ष पूर्व कासगंज के सोरों थाना क्षेत्र के होडिलपुर गांव में लड़का लड़की की डेड बॉडी मिली थी, जिसमे 302 का मुकदमा लिखा गया था। एक पक्ष उसमें जेल गया था। उसी रंजिश की परिणति में ये गोली कांड बताया जा रहा है। मृतकों के कासगंज की पॉलिटेक्निक से गांव लौटते समय होडिलपुर के पास ये गोली कांड हुआ है। हमलावरों ने एक एक व्यक्ति के कई कई गोलियां मारी हैं और हत्या करके वे आराम से फरार हो गए।

चौथे व्यक्ति की इलाज के दौरान मौत

कासगंज के एसपी सुशील घुले ने घटना के संबंध में बताया कि  दोनो पक्षों के बीच पूर्व की रंजिश को लेकर झगड़ा हुआ था, जिसके बाद गोलीकांड हुआ जिसमें प्राथमिक जानकारी के अनुसार तीन लोगों की मौत मौके पर हुई है, जबकि चौथे की अलीगढ़ में उपचार के दौरान मौत हो गई। उन्होंने बताया कि घटना की सूचना मिलते ही वे और कासगंज के जिला अधिकारी सीपी सिंह मय पुलिस फ़ोर्स के घटना स्थल पर मौजूद हैं । कानून व्यवस्था नियंत्रण में है। कई टीमें गठित कर आरोपियों की गिरफ्तारी का प्रयास किया जा रहा है। 

घटनाओं का मिला-जुला असर

अलीगढ़ परिक्षेत्र के पुलिस महानिरीक्षक दीपक रतन ने रात में कासगंज पहुंचकर घटना स्थल का निरीक्षण किया और घटना की विस्तृत जानकारी ली। उन्होंने पत्रकारों को बताया कि आज कासगंज के सोरों थाना क्षेत्र के होडिलपुर में तीन लोगों की हत्या हुई है ,एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल है जिसको इलाज के लिए रेफर किया गया है,इसके अतिरिक्त दो लोगों को हल्की चोटें आईं है। घटना के पीछे पुरानी रंजिश बताई जा रही हैं। पिछले साल एक लड़का एक लड़की का मर्डर हुआ था जिसमें एक पक्ष जेल गया था। इन्हीं सब घटनाओं का मिला-जुला नतीजा आज की घटना है।

की जाएगी कार्रवाई

जब उनसे ये पूछा गया कि कुछ दिनों पूर्व इन्ही लोगों के बीच घटना हुई थी पुलिस को शिकायत भी की गयी थी,पर पुलिस ने ध्यान नही दिया,यदि पुलिस समय रहते कार्यवाही करती तो आज की घटना नहीं होती। इस पर उन्होंने कहा कि वादी पक्ष ने बताया है कि कुछ दिन पूर्व एक कहासुनी हुई थी,जिसकी उन्होंने थाने में शिकायत भी की थी। इस बात को गंभीरता से लिया गया है और जिसकी भी गलती पायी जाएगी उसके खिलाफ कठोर कार्यवाही की जाएगी।

नहीं सुनी पुलिस ने

मृतकों के पिता राजपाल ने बताया कि वह तीन चार दिन से सोरों पुलिस को अवगत करा रहे थे, परंतु किसी ने भी कोई संज्ञान नहीं लिया । इसकी वजह से लो भाई और दो बेटो की हत्या कर दी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *