एसएन मेडिकल कॉलेज टेली मेडिसिन के माध्यम से दे रहा सेवा
डॉ. आशुतोष गुप्ता ने कहा- किसी भी सूरत में दवा बंद न करें
Agra (Uttar Pradesh, India)। कोरोनावायरस के कारण राष्ट्रव्यापी तालाबंदी है। अस्पताल बंद हैं। भीषण गर्मी पड़ रही है। ऐसे में मानसिक रोगी परेशान हैं। चिकित्सकों के पास नहीं पहुंच पा रहे हैं। दवा नहीं मिल पा रही है। ऐसे मरीजों के लिए एसएन मेडिकल कॉलेज ने टेलीमेडिसिन शुरू की है।
परामर्श लें
एसएन मेडिकल कॉलेज में मानसिक रोग विभाग में प्रोफेसर और वरिष्ठ मनोरोगो विशेषज्ञ डॉ. आशुतोष गुप्ता ने बताया कि मनोरोगी परेशान हैं। घर से बाहर नहीं निकल पा रहे हैं, इस कारण चिकित्सकों से परामर्श नहीं ले पा रहे हैं। दवाइयां भी खत्म हो गई हैं। उन्होंने कहा कि मरीज को किसी भी सूरत में दवा बंद नहीं करनी है। अगर दवा खत्म हो गई तो किसी भी तरह से इंतजाम करें। पुलिस नियंक्षण कक्ष के नम्बर 112 पर अवगत कराएं। दवा की व्यवस्था जाएगी।
ये हैं नम्बर
एसएन मेडिकल कॉलेज ने मनोरोगियों के लिए टेली मेडिसिन की व्यवस्था की है। सुबह नौ से शाम चार बजे तक इन नम्बरों पर परामर्श किया जा सकता है। नए मरीज फोन पर इलाज की सलाह ले सकते हैं। पुराने मरीज अपना पर्चा वॉट्सऐप पर पर्चा भेजकर सलाह ले सकते हैं। नम्बर हैं- +91 562 298 6077 और +91 95578 91482।
clomid generic name 151 156, 2013
cialis generic 5mg es I understand where the accusations are coming from, given cycling s past and the revelations from last year, Froome said