रूपरानी योग प्राकृतिक चिकित्सा केन्द्र के डॉ. अभिनव चतुर्वेदी से ले सकते हैं फोन पर सलाह
Agra (Uttar Pradesh India)। कोरोनावायरस के कारण आगरा समेत पूरे देश में लॉकडाउन है। निजी चिकित्सक काम नहीं कर पा रहे हैं। ऐसे में परेशान हैं रोजाना फिजियोथिरेपी लेने वाले। जोड़ जाम हो रहे हैं। घर में जोड़ हिला रहे हैं, लेकिव दर्द से राहत नहीं मिल रही है।
रूपरानी योग एवं प्राकृतिक चिकित्सा केन्द्र के निदेशक और वरिष्ठ फिजियोथेरेपिस्ट डॉ. अभिनव चतुर्वेदी बताते हैं कि जरूरी है कि जोड़ों को जाम न होने दें। किसी भी तरह हिलाते-डुलाते रहें। कई आसन हैं, जिन्हें करते रहें। अगर किसी को फिर भी परेशानी है तो फोन नम्बर 9412561201 पर उनसे संपर्क कर सकते हैं। डॉ. अभिनव चतुर्वेदी का कहना है कि फिजियोथेरेपी सेन्टर तत्काल खोले जाने चाहिए ताकि लोगों को दर्द से मुक्ति