पीएम केयर्स कोष का सरकारी ऑडिट होना चाहिए: प्रियंका गांधी वाड्रा

HEALTH NATIONAL POLITICS PRESS RELEASE REGIONAL

Lucknow (Capital Of Uttar Pradesh, India)। कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने कोरोना वायरस के खिलाफ चल रही लड़ाई में योगदान के लिए बनाए गए पीएम केयर्स कोष के सरकारी ऑडिट की मांग उठाई है। उन्होंने कहा कि आम लोगों से कोरोना वायरस के खिलाफ लड़ाई में योगदान के तौर पर पैसे लिए जा रहे हैं। इसलिए पीएम केयर्स कोष का सरकारी ऑडिट होना चाहिए। उन्होंने उत्तर प्रदेश के भदोही जिले में लोगों से पीएम केयर्स कोष में 100-100 रुपए का योगदान देने से संबंधित जिलाधिकारी के एक कथित आदेश का हवाला देते हुए यह भी लिखा कि देश के कई पूंजीपतियों के 68,000 करोड़ रुपए का कर्ज माफ किया गया। उसका भी हिसाब होना चाहिए।

बैंक चोरों के करोड़ो रुपए माफ हुए
हालांकि प्रियंका गांधी वाड्रा ने एक सुझाव के तौर पर अपनी यह मांगें रखीं। उन्होंने ट्वीट में लिखा कि जब जनता त्राहिमाम कर रही है, राशन, पानी, नकदी की किल्लत है, सरकारी महकमा सबसे 100-100 रुपए पीएम केयर्स कोष के लिए वसूल रहा है। तब हर नजरिए से उचित रहेगा कि पीएम केयर्स कोष का सरकारी ऑडिट भी हो। उन्होंने लिखा कि देश से भाग चुके बैंक चोरों के 68,000 करोड़ रुपए माफ हुए, उसका हिसाब होना चाहिए। संकट के समय जनता के सामने पारदर्शिता महत्वपूर्ण है। इसमें जनता और सरकार दोनों की भलाई है।