Agra (Uttar Pradesh, India)। लगता है कोरोनावायरस को आगरा में पनाह मिल गई है। तभी तो दिन प्रतिदिन बढ़ता ही जा रहा है। शनिवार को मिलें 42 नए मरीजों के साथ आगरा में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 543 हो गई है। आगरा में कोरोना संक्रमित 15 लोगों की मौत हो चुकी है।
कुछ न कर सके नोडल अधिकारी
उत्तर प्रदेश सरकार ने आगरा में कोरोना को काबू करने के लिए नोडल अधिकारी के रूप में आलोक कुमार को भेजा, लेकिन वे भी कुछ न कर सके। उनके आने के बाद संक्रमितों की संख्या में लगातार वृद्धि हो रही है। जिले में शनिवार को 42 नए मरीज मिलें हैं।
134 मरीज स्वस्थ
आगरा शहर और देहात में 39 हॉटस्पॉट बनाए गए हैं, जहां निरंतर निगरानी की जा रही है। इसकी बाद भी समस्या दिन प्रतिदिन बढ़ती जा रही है। शानिवार को 4 मरीज स्वस्थ्य हो गए। अब तक आगरा में कोरोना से संक्रमित हुए 134 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं।