Agra, Uttar Pradesh, India. विद्यालय केवल शिक्षा के केंद्र ही नहीं होते हैं, छात्रों में मानवीय मूल्यों को रोपने में भी विद्यालयों की विशेष भूमिका होती है। आज़ की परिस्थितियों में विद्यालयों के सामाजिक उत्तरदायित्व के निर्वहन में प्रिल्यूड पब्लिक स्कूल ने पहल करते हुए कोरोना की विभीषिका से प्रभावित बच्चों की शिक्षा के लिए विशेष सहायता देने का निर्णय लिया है।
सबकुछ निःशुल्क
विद्यालय की प्राचार्या याचना चावला ने बताया कि कोरोना संक्रमण की वजह से जिन बच्चों के माता-पिता (दोनों) का निधन हो गया है, उनकी संपूर्ण शिक्षा की जिम्मेदारी स्कूल उठाएगा। उन्हें स्कूल में निःशुल्क शिक्षा दी जाएगी। साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि कोरोना की वजह से जिन बच्चों की माता या पिता की मृत्यु हो गई है, उनको फीस में 50 प्रतिशत की छूट दी जाएगी। उन्होंने बताया कि ऐसे सभी बच्चों को निःशुल्क यूनिफॉर्म और कॉपी किताबें भी मुहैया कराई जाएँगी।

कराएंगे काउंसलिंग
उन्होंने यह भी कहा कि विद्यालय के शिक्षक उन बच्चों के लिए अभिभावक के रूप में रहेंगे और उनका विशेष ध्यान रखेंगे। बच्चे हमारे देश का भविष्य और धरोहर हैं। इस प्रकार माता- पिता के सहसा चले जाने से उनमें जो अवसाद पैदा हो गया है, उसके लिए ऐसे बच्चों की प्रशिक्षित काउंसलर्स द्वारा काउंसिलिंग की जाएगी, जिससे वे धीरे-धीरे सामान्य जीवन की ओर लौट सकें।

यहां करें फोन
प्राचार्य याचना चावला ने बताया कि उनकी यह पहल विद्यालय के निदेशक डॉ. सुशील गुप्ता एवं श्याम बंसल के सहयोग के बिना पूरी नहीं हो सकती थी। अतः इस सामाजिक उत्तरदायित्व निर्वहन में बिना शर्त सहयोग के लिए उन्होंने विद्यालय प्रबंधन का हार्दिक आभार व्यक्त किया। जरूरतमंद छात्र/अभिभावक/ गार्जियन मोबाइल नंबर 9568003708, 9870695341एवं 9917644644 पर सुबह 9 बजे से अपराह्न 3 बजे तक संपर्क कर सकते हैं।
- हिंदी से न्याय अभियान: देशभर से अब तक पौने दो करोड़ हस्ताक्षर - September 28, 2024
- अंतरराष्ट्रीय ताजरंग महोत्सव में नौ हस्तियों को नवरत्न सम्मान, यहां देखें पूरी सूची - September 22, 2024
- अंतरराष्ट्रीय ताज रंग महोत्सव में देश-विदेश से आए रंगकर्मी जमा रहे रंग, चाहिए आपका संग, आज अंतिम दिन - September 22, 2024