Prelude public school

Corona: प्रिल्यूड पब्लिक स्कूल की इन बच्चों के लिए बड़ी घोषणा, यहां करें फोन

BUSINESS HEALTH NATIONAL PRESS RELEASE REGIONAL

Agra, Uttar Pradesh, India. विद्यालय केवल शिक्षा के केंद्र ही नहीं होते हैं, छात्रों में मानवीय मूल्यों को रोपने में भी विद्यालयों की विशेष भूमिका होती है। आज़ की परिस्थितियों में विद्यालयों के सामाजिक उत्तरदायित्व के निर्वहन में प्रिल्यूड पब्लिक स्कूल ने पहल करते हुए कोरोना की विभीषिका से प्रभावित बच्चों की शिक्षा के लिए विशेष सहायता देने का निर्णय लिया है।

सबकुछ निःशुल्क

विद्यालय की प्राचार्या याचना चावला ने बताया कि कोरोना संक्रमण की वजह से जिन बच्चों के माता-पिता (दोनों) का निधन हो गया है, उनकी संपूर्ण शिक्षा की जिम्मेदारी स्कूल उठाएगा। उन्हें स्कूल में निःशुल्क शिक्षा दी जाएगी। साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि कोरोना की वजह से जिन बच्चों की माता या पिता की मृत्यु हो गई है, उनको फीस में 50 प्रतिशत की छूट दी जाएगी। उन्होंने बताया कि ऐसे सभी बच्चों को निःशुल्क यूनिफॉर्म और कॉपी किताबें भी मुहैया कराई जाएँगी।

yachna chawla

कराएंगे काउंसलिंग

उन्होंने यह भी कहा कि विद्यालय के शिक्षक उन बच्चों के लिए अभिभावक के रूप में रहेंगे और उनका विशेष ध्यान रखेंगे। बच्चे हमारे देश का भविष्य और धरोहर हैं। इस प्रकार माता- पिता के सहसा चले जाने से उनमें जो अवसाद पैदा हो गया है, उसके लिए ऐसे बच्चों की प्रशिक्षित काउंसलर्स द्वारा काउंसिलिंग की जाएगी, जिससे वे धीरे-धीरे सामान्य जीवन की ओर लौट सकें।

Sushil chandra gupta
Sushil chandra gupta

यहां करें फोन

प्राचार्य याचना चावला ने बताया कि उनकी यह पहल विद्यालय के निदेशक डॉ. सुशील गुप्ता एवं श्याम बंसल के सहयोग के बिना पूरी नहीं हो सकती थी। अतः इस सामाजिक उत्तरदायित्व निर्वहन में बिना शर्त सहयोग के लिए उन्होंने विद्यालय प्रबंधन का हार्दिक आभार व्यक्त किया। जरूरतमंद छात्र/अभिभावक/ गार्जियन मोबाइल नंबर 9568003708, 9870695341एवं 9917644644 पर सुबह 9 बजे से अपराह्न 3 बजे तक संपर्क कर सकते हैं।