यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को पुलिस वाले ने दी गोली मारने की धमकी

यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को पुलिस वाले ने दी गोली मारने की धमकी

Crime NATIONAL POLITICS PRESS RELEASE REGIONAL वायरल

Lucknow (Capital Of Uttar Pradesh, India)। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और पूर्व मुख्यमंत्री कल्याण सिंह को गोली मारकर हत्या करने की धमकी देने का मामला सामने आया तो आनन-फानन में पुलिस व प्रशासनिक अमला हरकत में आया। सीएम योगी को धमकी देने वाले पुलिसकर्मी तनवीर खान को यूपी पुलिस की टीम ने बिहार के नालंदा से गिरफ्तार किया। तनवीर खान बिहार पुलिस का जवान है। उसने पिछले महीने 24 अप्रैल को फेसबुक के माध्यम से सीएम योगी को धमकी दी थी। वहीं सोशल मीडिया पर यूपी के पूर्व सीएम कल्याण सिंह के खिलाफ एक युवक द्वारा भड़काऊ वीडियो वायरल करने से पिछड़ी जाति के नेताओं और समर्थकों में काफी नाराजगी है। उन्होंने प्रशासन से वायरल वीडियो की जांच कराने और वीडियो में दिख रहे युवक की शिनाख्त कर उसके खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है। जिसके बाद मामले में कार्रवाई की तैयारी चल रही है।

मुख्यमंत्री योगी को दी धमकी
यूपी पुलिस की टीम ने सीएम योगी को गोली मारकर हत्या करने की धमकी देने वाले पुलिसकर्मी तनवीर खान को बिहार के नालंदा गिरफ्तार किया है। उसकी गिरफ्तारी जिले के दीपनगर थाना क्षेत्र से हुई है। राजगीर के फॉरेस्ट हाउस के पास तैनात बिहार पुलिस के जवान तनवीर खान ने पिछले महीने 24 अप्रैल को फेसबुक पर से सीएम योगी को गोली मारने की धमकी दी थी। इसके बाद पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए स्थानीय थाने में लिखित शिकायत दर्ज कराई। यूपी पुलिस ने मामले की गहनता से जांच की और आरोपी बिहार पुलिस के जवान को गिरफ्तार कर लिया। जानकारी के मुताबिक गिरफ्तार पुलिसकर्मी तनवीर खान यूपी के गाजीपुर जिले का रहने वाला है।

कल्याण सिंह के खिलाफ युवक ने की वीडियो वायरल
सोशल मीडिया पर यूपी के पूर्व सीएम कल्याण सिंह के खिलाफ एक युवक द्वारा भड़काऊ वीडियो वायरल करने से पिछड़ी जाति के नेताओं और उनके समर्थकों में बेहद नाराजगी है। वायरल वीडियो में युवक ने कल्याण सिंह समेत अन्य पिछड़ी जाति के नेताओं को गोलियों से छलनी करने तक की धमकी दी है। कल्याण सिंह के समर्थकों ने भी पलटवार करते हुए वीडियो में दिख रहे युवक को हद में रहने की चेतावनी देते हुए खुद का वीडियो वायरल कर दिया। दोनों वीडियो चर्चा का विषय बने हुए हैं। वायरल वीडियो के मुताबिक युवक खुद को उच्च जाति का बता रहा है। जिसमें वह सवर्ण समाज को एक होकर आरक्षण का विरोध करने का आह्वान कर रहा है। अब कल्याण सिंह के समर्थक प्रशासन से वायरल वीडियो की जांच कराने और वीडियो में दिख रहे युवक की शिनाख्त कर उसके खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है। उनका कहना है कि ऐसी घटनाएं समाज को बांटने का काम करती हैं। अगर इस मामले में कार्रवाई नहीं हुई तो लोधी समाज एक बड़ा आंदोलन खड़ा करेगा। जिसके बाद पुलिस की तरफ से मामले में कार्रवाई की तैयारी चल रही है।

पीएम मोदी और अमित शाह पर अभद्र टिप्पणी
यूपी के साहिबाबाद के में रहने वाले एक युवक ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृहमंत्री अमित शाह और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर अभद्र टिप्पणी की। जिसके हाद युवक का वीडियो ट्विटर पर साझा कर लोगों ने कार्रवाई की। मामला बढ़ता देख पुलिस हरकत में आई और आरोपी युवक शाहिद व दो अज्ञात के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है। दरअसल जिले के संजय भाटी नाम के शख्स ने जिलाधिकारी गाजियाबाद को एक ट्वीट कर वीडियो साझा किया। वीडियो में एक युवक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृहमंत्री अमित शाह और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर अभद्र टिप्पणी कर रहा था। ट्वीट को संज्ञान में लेकर गाजियाबाद पुलिस ने रिट्वीट कर बताया कि मामले में टीला मोड़ थाना में रिपोर्ट दर्ज है। आवश्यक कार्रवाई की जा रही है। पुलिस का कहना है कि आरोपी युवक शाहिद व दो अज्ञात के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई गई है। मामले में आवश्यक कार्रवाई की जाएगी। वहीं अब शिकायत करने वाले परिवार को आरोपी धमकाने पर लगे हैं।

20 thoughts on “यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को पुलिस वाले ने दी गोली मारने की धमकी

  1. The Link & Win feature can trigger in the base game and the free spins bonus round, the same as a Dragon Link slot machine. This is specifically on Lightning Link and Dragon Link, as Dollar Storm adds the Super Grand Chance with its own random big prizes. But on any bought game where the Hold & Spin is not triggered, you are able to randomly win the Major or Grand progressive jackpots on those games. Pokies Near South Melbourne Vic | What to look for when choosing a pokies site An initiative we launched with the goal to create a global self-exclusion system, which will allow vulnerable players to block their access to all online gambling opportunities. – Dragon Egg. This game is designed by Tom Horn Gaming. It is characterized by 5 reels and 9 paylines. It has a minimum coin size of 0.02 and a maximum coin size of 1. By landing 5 Purple, Green, and Black Dragons, you win a 250× multiplier. A Blue Dragon will get you a 500× multiplier by landing 5 of a kind. Collecting 5 Red and Gold Dragons will reward you with 500× and 750× multipliers respectively. The Bonus round is activated by landing 3 or more egg scatters. This round presents free spins.
    http://www.aotingmei.com/bbs/board.php?bo_table=free&wr_id=53343
    Play 88 fortunes online. You’re going to find the biggest opportunities, the hottest games, and the most unique opportunities to walk away from the table as a serious heavyweight winner. Online gaming has truly grown by leaps and bounds over the past few years. Simply put, if you want to enjoy horse racing, 4D lottery, slots, sports betting, and a wide variety of the latest casino games to make the online scene, we’re here to help. Why are we considered to be the best casino Malaysia experience you are ever going to find? All you need to do is check out the range of games we offer. Check out our live odds, our SportBook, or our 4D section. For the most exhaustive range of gambling opportunities to be found anywhere, we are the definitive gambling casino you have been looking for.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *