I.N.D.I.A. गठबंधन का फैसला: एक झंडे के बैनर तले चुनाव लड़ेंगे सभी 26 दल – Up18 News

I.N.D.I.A. गठबंधन का फैसला: एक झंडे के बैनर तले चुनाव लड़ेंगे सभी 26 दल

POLITICS

 

मुंबई मीटिंग से पहले 26 दलों के विपक्षी गठबंधन I.N.D.I.A. ने बड़ा फैसला किया है। सूत्रों के मुताबिक सभी दल एक झंडे के बैनर तले चुनाव लड़ेंगे। इसके अलावा विपक्षी दलों के महागठबंधन में नई पार्टियों को शामिल करने पर भी विचार किया जा रहा है।

उत्तरप्रदेश में बहुजन समाज पार्टी को भी I.N.D.I.A. में लाने के प्रयास किए जा रहे हैं। इसके लिए बीएसपी प्रमुख मायावती से संपर्क साधा गया है। हालांकि कुछ दिन पहले ही मायावती ने साफ किया था कि वह न तो इंडिया (I.N.D.I.A.) का हिस्सा बनेंगी और न ही एनडीए में शामिल होंगी। करीब पांच दिन पहले बीएसपी सांसद दानिश अली ने बिहार के सीएम नीतीश कुमार से मुलाकात की थी। इसके बाद से ही कयास लगाया जाने लगा कि मायावती भी इंडिया गठबंधन का हिस्सा होगी।

इंडिया की तीसरी बैठक मुंबई में होने वाली है। इस बैठक में संयोजक तय किए जाएंगे। इसके अलावा सीटों के बंटवारे पर भी चर्चा हो सकती है। सूत्रों के अनुसार विपक्षी एकजुटता को मजबूत करने के लिए नया झंडा बनाने पर भी चर्चा होगी।

मायावती की शर्त, यूपी में चाहिए 45 सीटें

सूत्रों का कहना है कि मायावती उत्तर प्रदेश में अपने खिसकते जनाधार को गठबंधन के सहारे संभालना चाहती हैं। इस कारण बीएसपी के सांसद दानिश अली के जरिये नीतीश कुमार से संपर्क साधा गया। पिछले लोकसभा चुनाव में बहुजन समाज पार्टी ने समाजवादी पार्टी से गठबंधन किया था। 2019 लोकसभा चुनाव में बीएसपी को कुल 10 सीटें मिली थीं।

समाजवादी पार्टी को गठबंधन के बावजूद 5 सीटों से संतोष करना पड़ा था। उसके बाद हुए यूपी विधानसभा चुनाव में मायावती की पार्टी बीएसपी को मात्र एक सीट पर जीत मिली थी। ऐसे हालात में बीएसपी को लोकसभा चुनाव से पहले गठबंधन की जरूरत है।

हालांकि मायावती आधिकारिक तौर से गठबंधन से इंकार करती रही हैं। चर्चा है कि मायावती ने इंडिया में शामिल होने की शर्त रखी है। वह यूपी की कुल 80 सीटों में से 45 पर चुनाव लड़ना चाहती हैं। इंडिया की मुंबई बैठक में सीटों के बंटवारे पर भी चर्चा होगी इसलिए यह इससे पहले उन्होंने अपना इरादा साफ कर दिया है।