मैं संग चल दी उनके,
मेरा मन यहीं रह गया…
उन्होंने दिखाये होंगे हजारों ख्वाब,
पर इन आँखों में रौशनी कहाँ थी !!
कितने ही गीत सुनाये होंगे उन्होंने,
पर इन कानों के पट तो बंद हो चुके थे !!
उनके सवालों का,
जवाब भी ना दे पायी थी मैं….
क्योंकि इन होठों पे, तुम्हारा ही नाम रखा था!!
कितना आक्रोश था उनके ह्रदय में,
जब उन्होंने,
मेरे केशों को पकड़कर खींचा था…
और मैं पत्थर सी हो गयी थी,
किसी भी आघात की पीड़ा ना हुई मुझे!!
ऐसी बेजान चीज को-
कौन…रखता अपने पास?
वो मुझे वहीं छोड़ गये,
जहाँ से उठा ले गये थे…
इन आँखों में अब रौशनी आ गयी है,
कानों के पट भी खुल चुके हैं….
जीवित हो गयीं हूँ मैं,
तुम्हारे स्पर्श स्पर्श से !!
रक्षिता सिंह (दीपू), उझानी, बदायूं
Latest posts by Special Correspondent (see all)
- ‘हिन्दी से न्याय अभियान’ का असरः इलाहाबाद उच्च न्यायालय का फैसला हिन्दी में आया - March 29, 2023
- द सर्वे ऑफ इंडिया के अनुसार आगरा के डॉ. मुनीश्वर गुप्ता, चन्द्रशेखर उपाध्याय, डॉ. भानु प्रताप सिंह हिन्दी में प्रथम, देखें 59 हिन्दी वीरों की सूची - February 23, 2023
- गड़बड़ी की नींव पर खड़ा है आदर्श महाविद्यालय पनवारी, विधायक चौधरी बाबूलाल ने खोला राज, DM ने जांच बैठाई - February 3, 2023