Firozabad (Uttar Pradesh, India)। कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय Kasturba Gandhi Girls School को फर्जी शिक्षकों Fake teachers का आलय कहें तो गलत नहीं होगा। अनामिका शुक्ला Anamika Shukla case 25 जिलों में एक साथ नौकरी कर रही थी। फिरोजाबाद Firozabad में संध्या द्विवेदी टीचर Teacher का खुलासा हुआ है, जो एक साथ तीन जिलों में नौकरी कर रही थी। उसके प्रमाणपत्र ठीक मिले, लेकिन सैलरी खाता Salary account से पोल खुल गयी। उसे बर्खास्त Trminate कर दिया गया है।
वेतन खाता से खुला राज
अनामिका शुक्ला का फर्जी मामला प्रकाश में आने के बाद शासन स्तर से शिक्षकों का सत्यापन कराया जा रहा है। इसी के तहत फिरोजाबाद जिले के शिक्षकों के अभिलेखों की भी जांच की जा रही है। जांच के दौरान सामाजिक विषय Socila Science की शिक्षिका के रूप में नियुक्त संध्या द्विवेदी मौजूद नहीं हुई। कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय एका में तैनात शिक्षिका के उपस्थित न होने पर विभागीय अधिकारियों को शंका हुई तो उसके सभी प्रमाणपत्र ऑनलाइन चेक कराए। सत्यापन के दौरान हाईस्कूल, इंटरमीडिएट, बीए, सीटेट सहित किसी भी प्रमाण पत्र में गड़बड़ी सामने नहीं आई। तब उसके सैलरी अकाउंट की जांच की गई तो पूरा मामला सामने आ गया।
मैटरनिटी लीव लेकिन पते पर नहीं मिली
फिरोजाबाद के जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी अरविंद पाठक ने उनके सैलरी अकाउंट की जांच कराई तो उसमें मामला प्रकाश में आया। विभाग में दिए गए आधार कार्ड में उसकी जन्मतिथि 1991 तथा बैंक में लगाए गए आधार कार्ड में जन्मतिथि 1996 अंकित मिली। शिक्षिका द्वारा अपना पत्र व्यवहार का पता आवास विकास कॉलोनी, फर्रुखाबाद दर्शाया गया था जबकि उसने अपना स्थाई पता जनपद मैनपुरी के गांव भैंसरौली को दर्शाया है। शिक्षिका संध्या ने कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय एका में सामाजिक विषय की शिक्षिका के रूप में ज्वाइन किया था। अधिकारियों के मुताबिक शिक्षिका 25 नवंबर 2019 से मैटरनिटी लीव पर चल रही हैं। दर्शाए गए पते पर शिक्षिका की तलाश की गई लेकिन वह उस पते पर नहीं मिली।
बर्खास्त कर दिया है
बीएसए ने बताया कि एका में नियुक्त संध्या द्विवेदी नाम की शिक्षिका को बर्खास्त कर दिया है। संध्या नाम की महिला कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय कमालगंज फर्रुखाबाद में वार्डन के रूप में ज्वाइन है। वहां दिए गए अभिलेखों में उसकी जन्मतिथि 1988 दर्ज है। फिरोजाबाद में प्रस्तुत हाई स्कूल की अंकतालिका में उसकी जन्म तिथि 1991 है। अलीगढ़ के कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय विजयगढ़ में तैनात सामाजिक विज्ञान के रूप में शिक्षिका के विरुद्ध बर्खास्तगी की कार्रवाई कर दी गई है।
- वृंदावन के रंगनाथ मंदिर में होगा प्रसिद्ध लट्ठ का मेला, तैयारियां शुरू - August 8, 2023
- Love Jihad in Agra विवाहित जफर अली ने राहुल गुप्ता बन हिंदू महिला को प्रेम जाल में फँसाया, 5.10 लाख रुपये वापस मांगे तो धर्म परिवर्तन कर नमाज पढ़ने का दबाव, शाहगंज पुलिस ने जेल भेजा - July 27, 2023
- अंतरराष्ट्रीय वेबिनार में वरिष्ठ पत्रकार डॉ. भानु प्रताप सिंह ने कहा- अकबर से पूर्व फतेहपुर सीकरी जैन धर्म का प्रमुख केन्द्र थी - July 16, 2023