Coronavirus से अब तक 81 लोगों की मौत
कोरोना संक्रमण के मामले हो चुके हैं 1151
Agra (Uttar Pradesh, India) कोरोनावायरस की रेल द्रुतगामी है। यह ऐसी रेल है जो सीधे यमलोक पहुंचा रही है। कोरोनावायरस हरी झंडी लेकर खड़ा है। ट्रेन कोविड अस्पताल से चलती है और सीधे मौत के लोक रवाना हो जाती है। हर दिन मौत का खेल चल रहा है। कोई रोकने वाला नहीं है। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के कितने ही दूत आ गए, लेकिन कोरोना की रेल को रोक न सके। प्रशासन ने नमूनों की संख्या घटाकर संक्रमण के आंकड़े तो कम कर लिए लेकिन मौत की रेल को न रोक सका।
क्या कहते हैं आंकड़े
आगरा में कोरोना सकारात्मक केस मिले 10
आगरा में अब तक कुल संक्रमित मामले 1157
आगर कोरोना से संक्रमित मरीज स्वस्थ हुए 12
आगरा में अब तक कुल मरीज ठीक हुए 965
आगरा में हुई मौतें 02
आगरा में अब तक हुई कुल मौतें 81
आगरा में फिलहाल सक्रिय मामले 112
आगरा में अब तक लिए गए नमूने 19389
आगरा में ठीक होने वाले लोगों की संख्या 83.69%
आगरा जनपद कुल कन्टेनमेंट और बफर जोन 58
- हिंदी से न्याय अभियान: देशभर से अब तक पौने दो करोड़ हस्ताक्षर - September 28, 2024
- अंतरराष्ट्रीय ताजरंग महोत्सव में नौ हस्तियों को नवरत्न सम्मान, यहां देखें पूरी सूची - September 22, 2024
- अंतरराष्ट्रीय ताज रंग महोत्सव में देश-विदेश से आए रंगकर्मी जमा रहे रंग, चाहिए आपका संग, आज अंतिम दिन - September 22, 2024