अनामिका शुक्ला प्रकरण के बाद पांच और फर्जी शिक्षक मिले

अनामिका शुक्ला प्रकरण के बाद पांच और फर्जी शिक्षक मिले

Crime REGIONAL

एसआईटी की जांच रिपोर्ट मिलने के बाद बीएसए ने मुकदमा दर्ज कराया

Kasganj (Uttar Pradesh, India) उत्तर प्रदेश के कासगंज जनपद से बड़ी खबर आ रही है। अनामिका शुक्ला प्रकरण के बाद फर्जी शिक्षक और शिक्षकाओं के मामले लगातार सामने आ रहे हैं। विशेष जांच दल (एसआईटी) की जांच रिपोर्ट में पांच और फर्जी शिक्षक नौकरी करते पाये गए हैं। एसआईटी टीम की रिपोर्ट प्राप्त होने के बाद बीएसए अंजली अग्रवाल ने पांचों शिक्षकों के खिलाफ संबंधित थानों में अभियोग दर्ज करा दिया। फिलहाल पुलिस फर्जी शिक्षकों की तलाश में जुटी हुई है।

रिपोर्ट दर्ज कराई

आपको बता दें कि 2004-2-005 में आगरा विश्वविद्यालय से बीएड की डिग्री प्राप्त कर शिक्षक-शिक्षकांओ की नौकरी हासिल करने वालों की मुसीबत बढ़ती जा रही है। एक बार फिर एसआईटी टीम ने पांच शिक्षकों की फर्जी बीएड की डिग्री हासिल करने वालों की जांच रिपोर्ट बीएसए अंजली अग्रवाल सौंप दी। जांच रिपोर्ट मिलने के बाद अंजली अग्रवाल ने पांचों के शिक्षकों के खिलाफ संबंधित थाना क्षेत्रों में अभियोग दर्ज करा दिया है।

ये हैं फर्जी शिक्षक

फर्जी डिग्री हासिल करने वाले शिक्षक सोनू शर्मा निवासी खालिकपुर सहावर प्राथमिक विद्यालय, प्रियंका अग्रवाल सुन्नगढ़ी के प्राथमिक विद्यालय, पवन कुमार पांडेय प्राथमिक विद्यालय नगला बाले सिढ़पुरा, नीरज कुमार प्राथमिक विद्यालय चेहटा अमांपुर, हरेश कुमार प्राथमिक विद्यालय नगला पटिया थाना सोरों में तैनात थे। बीएसए अंजली अग्रवालका कहना है कि सबके खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करा दी गई है।

आखिर कब होंगे गिरफ्तार

आपको बतादें कि अनामिक फर्जी शिक्षका के बाद लगातार शिक्षा विभाग में काले कारनामों के खुलासे दर दर खुलासे हो रहे हैं। अब तक जनपद में तीन कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय के अलावा पांच बीएड की फर्जी डिग्री हासिल कर लाखों रुपये का वेतन प्राप्त करने वालों को कब तक पुलिस गिरफ्तार कर पायेगी, और वेतन की रिकवरी हो पायेगी यह देखने वाला समय बतायेगा।