फरह (मथुरा)। केंद्रीय बकरी अनुसंधान संस्थान, फरह में प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की 21वीं किस्त के हस्तांतरण कार्यक्रम का सीधा प्रसारण बड़े उत्साह के साथ देखा गया। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में किसानों और कृषि विशेषज्ञों ने भाग लिया। ग्रामीण अर्थव्यवस्था को मजबूत करने और कृषि क्षेत्र में केंद्र सरकार की योजनाओं की प्रभावी पहुंच का संदेश इस आयोजन के केंद्र में रहा।
“छोटे और सीमांत किसानों के लिए सहारा बनी पीएम किसान योजना”
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि केंद्रीय मत्स्य पालन, पशुपालन एवं डेयरी राज्यमंत्री प्रो. एस. पी. सिंह बघेल ने किसानों को संबोधित करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि छोटे और सीमांत किसानों के लिए एक क्रांतिकारी योजना है। इस योजना से किसानों को खेती से जुड़ी आवश्यक जरूरतें समय पर पूरी करने में सहायता मिलती है।
उन्होंने किसानों को फसल बीमा योजना, आयुष्मान भारत, कृषक दुर्घटना कल्याण योजना सहित सरकार की अन्य लाभकारी योजनाओं का अधिकतम उपयोग करने की सलाह दी। प्रो. बघेल ने कहा कि अगर किसान इन योजनाओं का पूरा लाभ उठाएंगे तो उनकी आर्थिक स्थिति निश्चित रूप से मजबूत होगी।
प्रधानमंत्री द्वारा देशभर के किसानों को 18,000 करोड़ की किस्त जारी
कोयम्बटूर से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देशभर के किसानों के खातों में 18,000 करोड़ रुपये की 21वीं किस्त डिजिटल माध्यम से ट्रांसफर की। फरह स्थित संस्थान में लगे एलईडी स्क्रीन के माध्यम से किसानों ने लाइव संबोधन सुना।
अब तक योजना के तहत 3,90,000 करोड़ रुपये से अधिक की राशि सीधे किसानों को भेजी जा चुकी है, जो कृषि लागत, संसाधनों और खेती निवेश में महत्वपूर्ण योगदान दे रही है।
विशिष्ट अतिथि एवं संस्थान की उपस्थिति
कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि सोनपाल, निदेशक—दीनदयाल धाम शोध केंद्र, फरह उपस्थित रहे। संस्थान के निदेशक डॉ. मनीष कुमार चेटली ने भी किसानों को योजनाओं का लाभ उठाने के लिए प्रेरित किया।
किसान, वैज्ञानिक और कृषि विशेषज्ञों की बड़ी मौजूदगी ने कार्यक्रम को विशेष बना दिया। आयोजन का उद्देश्य स्पष्ट था—किसानों को सरकारी योजनाओं के प्रति जागरूक करना और उन्हें मजबूत कृषि भविष्य की दिशा में आगे बढ़ाना।
- टी.जी.टी. भर्ती लिखित परीक्षा चौथी बार स्थगित, शिक्षित बेरोज़गारों में आक्रोश — नकारा चयन आयोग को भंग किया जाए - November 21, 2025
- Agra News: बाबा नीम करोरी जी महाराज के जन्मोत्सव की भव्य तैयारियाँ पूरी, कॉफी टेबल बुक 27 नवंबर को होगी रिलीज, पीएम मोदी ने भेजा संदेश - November 21, 2025
- कृष्णा भूमि आर्केड ने श्री बिहार पंचमी पंचवटी महोत्सव द्वारा महा प्लांटेशन ड्राइव 2025’ की घोषणा की - November 21, 2025