Noida (Uttar Pradesh, India) । गौतम बुद्ध नगर में जिले का पहला प्लाज्मा बैंक जल्द ही ग्रेटर नोएडा के शारदा अस्पताल में खुलने जा रहा है। इस प्लाज्मा बैंक को लेकर शारदा अस्पताल की तरफ से उत्तर प्रदेश सरकार के स्वास्थ्य विभाग और भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद की ओर से आवश्यक अनुमति और प्रक्रिया लगभग पूरी की जा चुकी है। शारदा अस्पताल में 50 यूनिट का प्लाज्मा बैंक खुल जाने से कोरोना वायरस से संक्रमित गंभीर मरीजों के इलाज में चिकित्सकों को काफी सुविधा मिलेगी। यह बैंक एक सप्ताह के भीतर अस्पताल में शुरू हो जाएगा। इसके साथ ही अस्पताल में प्लाज्मा थेरेपी से उपचार भी शुरू कर दिया जाएगा।
गौतम बुद्ध नगर में अभी ग्रेटर नोएडा स्थित राजकीय आयुर्विज्ञान संस्थान (जिम्स) में प्लाज्मा थेरेपी से मरीजों का उपचार किया जा रहा है। कोरोना वायरस के गंभीर मरीजों के इलाज में प्लाज्मा थेरेपी काफी कारगार साबित हो रही है। जिम्स में अब तक करीब 12 से अधिक मरीजों को प्लाज्मा थेरेपी से ठीक किया जा चुका है। इस दिशा में अब शारदा अस्पताल ने भी अपने कदम आगे बढ़ा दिए हैं। शारदा कोविड-19 के संक्रमण का इलाज करने के लिए लेवल-3 का अस्पताल है। यहां ज्यादातर गंभीर मरीजों को भर्ती किया जा रहा है।
शारदा अस्पातल में भी अब प्लाज्मा थेरेपी से होगा मरीजों का इलाज-पीके गुप्ता
शारदा विश्वविद्यालय के कुलाधिपति प्रो. पीके गुप्ता ने बताया अब शारदा अस्पताल में भी प्लाज्मा थेरेपी से कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों का इलाज किया जाएगा। इसकी अनुमति सरकार से मिल चुकी है। वहीं, शारदा अस्पताल में प्लाज्मा बैंक बनाने की प्रक्रिया भी शुरू हो गई है। शारदा अस्पताल में पहले से ब्लड बैंक की सुविधा है। इसी में 50 यूनिट का प्लाज्मा बैंक बनाया जाएगा। इसके लिए कोरोना वायरस से ठीक होकर घर जा चुके लोगों को प्लाज्मा दान करने के लिए प्रोत्साहित किया जाएगा।
- द सर्वे ऑफ इंडिया के अनुसार आगरा के डॉ. मुनीश्वर गुप्ता, चन्द्रशेखर उपाध्याय, डॉ. भानु प्रताप सिंह हिन्दी में प्रथम, देखें 59 हिन्दी वीरों की सूची - February 23, 2023
- गड़बड़ी की नींव पर खड़ा है आदर्श महाविद्यालय पनवारी, विधायक चौधरी बाबूलाल ने खोला राज, DM ने जांच बैठाई - February 3, 2023
- Taj Press Club Election उपाध्यक्ष पद का चुनाव जीतने पर वरिष्ठ पत्रकार डॉ. भानु प्रताप सिंह का सम्मान, देखें तस्वीरें - November 17, 2022