बारामती में प्लेन क्रैशः महाराष्ट्र के उप मुख्यमंत्री अजित पवार समेत पांच की मौत, पायलट व क्रू भी शामिल, राज्य में 3 दिन का शोक

NATIONAL

बारामती/मुंबई। महाराष्ट्र की राजनीति के एक शक्तिशाली स्तंभ और राज्य के उपमुख्यमंत्री अजित पवार (66) का बुधवार सुबह एक दर्दनाक विमान हादसे में निधन हो गया। पुणे के बारामती एयरपोर्ट पर लैंडिंग के दौरान उनका चार्टर्ड विमान रनवे से फिसलकर क्रैश हो गया। इस हादसे में अजित पवार समेत विमान में सवार सभी 5 लोगों की मौत हो गई है।

हादसे का घटनाक्रम: दूसरी कोशिश बनी जानलेवा

महाराष्ट्र एविएशन डिपार्टमेंट के अनुसार, अजित पवार पंचायत चुनाव के लिए जनसभाओं को संबोधित करने बारामती जा रहे थे। सुबह 8.45 बजे लैंडिंग के दौरान विजिबिलिटी कम होने के कारण पायलट ने पहली कोशिश में विमान को वापस ऊंचाई पर ले लिया। हालांकि, रनवे-11 पर दूसरी बार लैंडिंग की कोशिश के दौरान विमान असंतुलित होकर रनवे से बाहर जा गिरा और देखते ही देखते आग के गोले में तब्दील हो गया।

हादसे में जान गंवाने वाले:

अजित पवार (उपमुख्यमंत्री, महाराष्ट्र)
​निजी सुरक्षाकर्मी
​दो पायलट
​एक महिला क्रू मेंबर

बिना ‘मेडे’ कॉल के हुआ क्रैश

हैरानी की बात यह है कि क्रैश से पहले पायलट ने एटीसी (ATC) को कोई भी ‘मेडे’ (इमरजेंसी) कॉल नहीं किया था और न ही कोई तकनीकी खराबी का सिग्नल दिया था। हादसे की खबर मिलते ही प्रशासन और दमकल की गाड़ियाँ मौके पर पहुँचीं, लेकिन तब तक विमान पूरी तरह जलकर खाक हो चुका था।

​राजकीय शोक और श्रद्धांजलि

मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने इस घटना पर गहरा दुख व्यक्त करते हुए राज्य में 3 दिन के राजकीय शोक की घोषणा की है। आज राज्य के सभी स्कूलों और सरकारी कार्यालयों में छुट्टी घोषित कर दी गई है। अजित पवार के पार्थिव शरीर का अंतिम संस्कार उनके पैतृक क्षेत्र बारामती में किए जाने की संभावना है।

शोक में डूबा पवार परिवार

हादसे की खबर मिलते ही सुप्रिया सुले, सुनेत्रा पवार और पार्थ पवार दिल्ली से बारामती के लिए रवाना हो गए हैं। शरद पवार के आवास पर भी नेताओं का तांता लगा हुआ है। एक कुशल रणनीतिकार और जुझारू नेता के रूप में अजित पवार का असमय चले जाना महाराष्ट्र के लिए एक ऐसी क्षति है जिसकी भरपाई संभव नहीं है।

Dr. Bhanu Pratap Singh