परवेज मुशर्रफ के निधन के बाद सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा वीडियो
नई दिल्ली। पाकिस्तान के पूर्व राष्ट्रपति जनरल परवेज मुशर्रफ का 79 साल की उम्र में दुबई के एक अस्पताल में निधन हो गया है। वह लंबे वक्त से हार्ट और किडनी की समस्या से परेशान थे। मुशर्रफ के निधन की खबर आने के बाद से ही कुछ वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हैं। उन्हीं में से एक वीडियो वो भी है, जिसमें वह कह रहे हैं कि राहुल गांधी भारत के अगले प्रधानमंत्री बनें।
दरअसल यह वीडियो 2019 लोकसभा चुनाव से पहले का है। एक तमिल न्यूज चैनल को दिए इंटरव्यू में जब मुशर्रफ से पूछा गया कि उन्हें भारत में लोकसभा चुनाव को लेकर उनकी क्या उम्मीदें हैं, तो उन्होंने जवाब दिया कि मैं चाहता हैं कि लोकसभा चुनाव के बाद राहुल गांधी भारत के अगले प्रधानमंत्री बनें। वह इंटरव्यू में बोल रहे हैं कि नरेंद्र मोदी भारत और पाकिस्तान की शांति के लिए सही शख्स नहीं है।
यह पूछे जाने पर कि क्या उन्हें लगता है कि राहुल गांधी एक बेहतर नेता हैं, मुशर्रफ ने कहा कि हां, मुझे लगता है कि वह बहुत सज्जन व्यक्ति हैं। उन्होंने बताया कि जब वह राष्ट्रपति थे और मां के बड़े भाई और बेटे के साथ भारत के दौरे पर आए थे, तब कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने बहुत अच्छा व्यवहार किया था। वह इंटरव्यू में बोल रहे हैं कि राहुल गांधी ने उनके बेटे को चाय पर आमंत्रित किया था। वहीं मनमोहन सिंह ने सभी लोगों को लंच का निमंत्रण दिया था। इंटरव्यू में परवेज मुशर्रफ का रवैया कांग्रेस के प्रति काफी नरम दिखाई दे रहा है।
- विदेशों में बेचे जा रहे भारतीय युवक, हर एक की कीमत करीब 3500 डॉलर, आगरा पुलिस ने किया बड़ा खुलासा - October 28, 2025
- Agra News: होटल की पहली मंजिल से नग्न अवस्था में गिरी युवती, हालत गंभीर,पुलिस ने रेड की बात से किया इनकार - October 28, 2025
- Agra News: जल शक्ति अभियान “कैच द रेन-2025” की समीक्षा बैठक में जल संरक्षण पर जोर, नोडल अधिकारी ने कार्यों की प्रगति पर जताई संतुष्टि - October 28, 2025