Live Story Time
Agra, Uttar Pradesh, India, Bharat. आगरा प्रोग्रेसिव एसोसिएशन ऑफ पेरेंट्स (PAPA) के पदाधिकारी सांसद नवीन जैन के शास्त्रीपुरम आवास पर पहुंचे। संस्थापक/ संरक्षक मनोज शर्मा के नेतृत्व में स्कूलों की मनमानी और अभिभावकों की समस्याओं को संज्ञान लेने के लिए सांसद नवीन जैन का सम्मान किया और धन्यवाद दिया। उल्लेखीय है कि सांसद नवीन जैन ने जिलाधिकारी आगरा भानु चंद्र गोस्वामी को पत्र लिखकर स्कूलों की मनमानी रोकने का आग्रह किया है। सांसद का यह पत्र वायरल हुआ है।
मनोज शर्मा ने सांसद नवीन जैने को अवगत कराया कि संस्था तीन वर्षों से अभिभावक हितों के लिए संघर्ष कर रही है। आगरा में आपने अभिभावकों के हृदय की आवाज को संज्ञान लेकर उनकी समस्याओं के निराकरण में बतौर जनप्रतिनिधि पहल की है। इसके लिये जनपद के अभिभावकों की तरफ से हमारी संस्था टीम पापा आपको हृदय से धन्यवाद करती है।

सांसद नवीन जैन ने पापा के कार्यों की सराहना करते हुए आश्वस्त किया कि वह संस्था के अभिभावक हितों के संघर्ष में उनके साथ हैं। शीघ्र ही अभिभावकों की उचित समस्याओं का समाधान होगा।
मनोज शर्मा ने विज्ञप्ति के माध्यम से जिलाधिकारी की खबर पर टिप्पणी करते हुये कहा है कि जो विद्यालय शिक्षा के स्थल से ज्यादा व्यापारिक स्थल बन कर कार्य कर रहें हैं उन्हें रोकने का कार्य शिक्षा विभाग का है। अगर अभिभावकों के आर्थिक शोषण को बढ़ावा नहीं दिया जाता तो अभिभावक संस्थाओं का जन्म ही न होता। अभिभावकों के शिक्षा विभाग को दिए गए शिकायत पत्रों पर विभाग संज्ञान लेकर अगर विद्यालयों पर कार्यवाही होती तो अभिभावक संस्था की आवश्यकता ही नहीं पड़ती।
स्कूलों में फीस और पुस्तक बिक्री में मनमानी, राज्यसभा सांसद नवीन जैन ने डीएम आगरा को लिखी चिट्ठी
उन्होंने कहा कि अभिभावकों हित में संस्था पिछले 3 वर्षों से प्रशासन को समस्याओं को अवगत करवाती आ रही है, पर समाधान नहीं होता। शिक्षा विभाग अगर ईमानदारी से कार्य करे तो संस्थाओं को किसी धरना- प्रदर्शन की आवश्यकता नहीं पड़ेगी। शिकायत भेजने पर शिक्षा विभाग उसे दबाने का कार्य कर मनमानी करने वाले निजी विद्यालयों को संरक्षण प्रदान करता है। नियमों की धज्जियां उड़ाने वाले विद्यालयों के अभिभावकों की आवाज उठाने के लिये संस्थाओं के कार्यों को गलत नहीं कहा जा सकता।
सांसद नवीन जैन के सम्मान और धन्यवाद कार्यक्रम में संस्था के अरुण मिश्रा, अमर सिंह सेंगर, अरुण भाटिया, दीपक वर्मा, शोभित जेतली, योगेश शर्मा, नरेश जादौन, अर्जुन सिंह, रोहित गुप्ता, वरुण धूपड़ आदि मुख्य रूप से मौजूद रहे।
स्कूलों की मनमानी के संबंध में DM Agra भानु चंद्र गोस्वामी की 5 धमाकेदार बातें
- Agra News: अटल स्मृति सम्मेलन में गूंजा युगदृष्टा का विचार, अटल जी के राष्ट्र निर्माण को किया गया नमन - December 31, 2025
- बता तू उसे बाबू कहेगी… कानपुर में बॉयफ्रेंड को लेकर बीच सड़क पर भिड़ी दो युवतियां, बरसाये लात-घूंसे, वीडियो हुआ वायरल - December 31, 2025
- योगी सरकार के मंत्रिमंडल विस्तार और प्रदेश बीजेपी में संगठनात्मक बदलाव को लेकर राजनीतिक हलचल तेज, कोर कमेटी की बैठक में हुआ मंथन - December 31, 2025