Bhanu chandra goswami DM agra

स्कूलों की मनमानी के संबंध में DM Agra भानु चंद्र गोस्वामी की 5 धमाकेदार बातें

Education/job
  1. स्कूलों को सरकारी आदेशों का पालन करना होगा

  2. स्कूल परिसर में धरना-प्रदर्शन के लिए नहीं जा सकते

  3. स्कूलों में शैक्षणिक माहौल कोई बिगाड़ नहीं सकता

  4. स्कूलों को असामाजिक तत्वों के रूप में चित्रित नहीं कर सकते

  5. यदि अभिभावक को कोई समस्या है तो BSA/DIOS से संपर्क करे

डॉ. भानु प्रताप सिंह

Live Story Time

Agra, Uttar Pradesh, India, Bharat. जिलाधिकारी भानु चंद्र गोस्वामी ने स्कूलों में फीस वृद्धि और पाठ्य पुस्तक विक्रय के मामले में कड़ा रुख अपनाया है। उन्होंने स्पष्ट कहा है कि स्कूलों में शैक्षणिक एवं अकादमिक माहौल को कोई बिगाड़ नहीं सकता। साथ ही स्कूलों को सरकारी आदेशों का पालन करना होगा। जिला प्रशासन अपना काम कर रहा है।

जिलाधिकारी ने ‘लाइव स्टोरी टाइम’ को बताया कि अभिभावकों की शिकायतों के संबंध में निर्देश सभी स्कूलों को पहले ही दिए जा चुके हैं। अब बात क्रियान्वयन की है। अगर शिकायत मिलेगी तो उसके अनुसार कार्रवाई की जाएगी। यदि किसी अभिभावक को कोई समस्या है, तो वह इसके लिए जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी और जिला विद्यालय निरीक्षक (BSA/DIOS) से संपर्क कर सकता है।

डॉ. भानु प्रताप सिंह की पुस्तकें हिंदी और अंग्रेजी में पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें (To read Dr Bhanu Pratap Singh books in Hindi and English please Click this link on WhatsApp)

श्री गोस्वामी ने बताया कि स्कूल परिसर में धरना-प्रदर्शन के लिए नहीं जा सकते हैं। स्कूलों को अपराधी नहीं माना जा सकता। हमें इन स्कूलों को इस तरह से विनियमित करना होगा कि बाहरी तत्व उनके नियमित शैक्षणिक कार्यों में हस्तक्षेप न कर सकें। इस तरह से संतुलन बनाना बहुत पतली रेखा है। इसलिए, मीडिया की भूमिका भी बहुत महत्वपूर्ण है। हम इन सभी स्कूलों, जहाँ हम स्वयं अच्छी और गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के कारण अपने बच्चों का दाखिला कराने के लिए बहुत उत्सुक रहते हैं, को असामाजिक तत्वों के रूप में चित्रित नहीं कर सकते। मुख्य उद्देश्य इन स्कूलों को विनियमित करना है।

उन्होंने बताया कि श्री चैतन्य स्कूल के बारे में किसी ने जानकारी दी थी। स्कूल प्रबंधक को बुलाकर नियम पालन का निर्देश दिया गया। इसके बाद भी कुछ लोग हंगामा करने पहुंच गए। इस तरह से स्कूल का माहौल खराब नहीं करने दिया जाएगा। स्कूलों के साथ बैठक करके नियम पालन का निर्देश दिया गया है।

स्कूलों में फीस और पुस्तक बिक्री में मनमानी, राज्यसभा सांसद नवीन जैन ने डीएम आगरा को लिखी चिट्ठी

Dr. Bhanu Pratap Singh