पाकिस्तान के विदेश मंत्री इसहाक़ डार को उप प्रधानमंत्री नियुक्त किया गया है. कैबिनेट डिवीज़न ने नोटिफिकेशन जारी कर इस बारे में सूचना दी है. नोटिफिकेशन में कहा गया, “पीएम शहबाज़ शरीफ ने तुरंत प्रभाव से इसहाक़ डार को उप प्रधानमंत्री नियुक्त किया है. वह अगली सूचना जारी होने तक इस पद पर बने रहेंगे.”
12 साल के बाद पाकिस्तान में किसी उप प्रधानमंत्री की नियुक्ति हुई है. इससे पहले जून 2012 में चौधरी परवेज़ को पाकिस्तान का उप प्रधानमंत्री नियुक्त किया गया था.
पाकिस्तान में इस साल की शुरुआत में आम चुनाव हुए थे. मार्च में शहबाज़ शरीफ की गठबंधन की सरकार का गठन होने के बाद इसहाक़ डार को पाकिस्तान का विदेश मंत्री नियुक्त किया गया.
इसहाक़ डार सितंबर 2022 से अगस्त 2023 तक शहबाज़ शरीफ के नेतृत्व वाली गठबंधन की सरकार में वित्त मंत्री का पद भी संभाल चुके हैं.
-एजेंसी
- Agra News: पिता की हत्या कर शव गायब करने के आरोप में बेटा हिरासत में, शव की तलाश में जुटी पुलिस - October 26, 2025
- ‘मन की बात’ में पीएम मोदी ने याद किए आदिवासी नायक, दिया स्वच्छता–पर्यावरण और एकता का संदेश - October 26, 2025
- Agra News: लापरवाही से ताजमहल पर अव्यवस्था हावी, मुख्य मकबरे समेत पूरे परिसर में हर तरफ शू कवर्स ही आए नजर - October 26, 2025