लखनऊ। विद्युत विभाग द्वारा नए साल पर बकायेदारों को बड़ी राहत दी गई है. चलाई जा रही एक मुश्त समाधान योजना यानी ओटीएस का लाभ उठाया जा सके, इसके लिए योजना की अंतिम तिथि को बढ़ाकर 15 जनवरी 2024 तक कर दिया गया है. पहले यह तिथि 31 दिसंबर 2023 थी. पहले ही अधिकारियों द्वारा अपील किया गया है कि बिजली उपभोक्ता ओटीएस पंजीकरण कराते हुए योजना का लाभ लें. 31 दिसंबर को भी पंजीकरण कराने पर अगले एक महीने के अंदर अपने बकाए तो चुकता कर सकते हैं.
15 दिन की और मोहलत
यूपी पावर कारपोरेशन लिमिटेड लखनऊ ने बकायेदार और बिजली चोरी करते पकड़े जाने वाले उपभोक्ताओं को राहत दी और आठ नवंबर से एक मुश्त समाधान योजना यानी ओटीएस लागू कर दी. आठ नवंबर से शुरू हुई ओटीएस योजना 31 दिसंबर 2023 समाप्त होने वाली थी लेकिन अब नए साल पर बिजली बकायेदारों और बिजली चोरों को 15 दिन की और मोहलत दी गई है. दरअसल, यूपी सरकार ने नए साल का एक तोहफा दिया है.
ओटीएस का लाभ
आठ नवंबर से शुरू हुई ओटीएस योजना अब 15 जनवरी 2024 तक चलने वाली है. योजना का पहला चरण आठ से 31 नवंबर और दूसरा चरण एक से 15 नवंबर तक चलाया गया. पहले चरण में बकायेदार जुर्माने में 65 फीसदी की छूट पा सकें. दूसरे चरण में उनको 60 फीसदी का लाभ मिला.
हालांकि ओटीएस योजना का तीसरा चरण 16 से 31 दिसंबर तक चला. इस चरण में बकायेदारों को 50 प्रतिशत की छूट जुर्माने में दी जा रही थी. लेकिन अभी भी ओटीएस योजना का लाभ उठाने का एक सुनहरा मौका उपभोक्ताओं के पास है. ओटीएस योजना में कई उपभोक्ताओं ने अपना पंजीकरण करलाया और योजना का लाभ भी लिया.
– एजेंसी
- डॉ भीमराव अंबेडकर विश्वविद्यालय के प्रोफेसर पर दुष्कर्म का आरोप, छात्रा की तहरीर पर मुकदमा दर्ज, कुलपति ने जांच के दिए आदेश - October 27, 2025
- Agra News: फतेहपुरसीकरी में होटल पर युवकों पर हमला, लाठी-डंडों से पीटा, घटना CCTV में कैद, पुलिस जांच में जुटी - October 27, 2025
- डॉन पलथारा की अगली फिल्म में नजर आएंगी पार्वती थिरुवोथु, दिलीश पोथन संग करेंगी पहली बार स्क्रीन शेयर - October 27, 2025