सीएचसी-पीएचसी पर हेल्प डेस्क के साथ संचालित होगी ओपीडी

सीएचसी-पीएचसी पर हेल्प डेस्क के साथ संचालित होगी ओपीडी

HEALTH NATIONAL REGIONAL

Hathras (Uttar Pradesh, India) जिले में ओपीडी की व्यवस्था तो शुरू कर दी गई है। लेकिन शासन के नए दिशा निर्देशों के अनुसार इसका संचालन कोरोना हेल्प डेस्क के साथ किया जाएगा। हेल्प डेस्क सर्दी, जुकाम , खांसी, फ्लू के मरीजों के प्रति समर्पित होगा। उत्तर प्रदेश सरकार में सचिव वी0 हेकाली झिमोमी ने पत्र भेज कर हेल्पडेस्क संचालन का दिशा-निर्देश दिया है। पत्र के अनुसार सीएचसी-पीएचसी के ओपीडी क्षेत्र में कोरोना हेल्प डेस्क की स्थापना की जानी है। सीएमओ डॉ. बृजेश राठौर ने बताया कि पत्र प्राप्त हुआ हेल्प डेस्क पर बोर्ड लगा कर फ्लू और बुखार के रोगियों की पृथक स्क्रीनिंग की जाएगी। इस सुविधा से सभी को सुगम उपचार मिल सकेगा। निर्देशों का अनुपालन किया जाएगा।

यह है जरूरी

– स्वास्थ्य केंद्र पर आने वाले सभी की इंफ्रारेड थर्मामीटर से स्क्रीनिंग होगी।

– पंजीकरण लिपिक द्वारा अनिवार्य रूप से ग्लब्स व मॉस्क का प्रयोग किया जाएगा।

– सोशल डिस्टेंसिंग का पालन।

– सभी अस्पताल स्टॉफ ड्यूटी के दौरान मॉस्क व ग्लब्स का इस्तेमाल अनिवार्य रूप से करेंगें।

 ओपीडी के नियम

– मरीज की इंफ्रारेड थर्मामीटर से स्क्रीनिंग।

– मॉस्क अनिवार्य।

– जुखाम, खांसी, बुखार और सांस में तकलीफ वाले मरीजों की पृथक जांच होगी।

– पंजीकरण काउण्टर वाले व्यक्ति को ग्लब्स व मॉस्क पहनना अनिवार्य।