मथुरा में चीन के राष्ट्रपति का पुतला फूंका

मथुरा में चीन के राष्ट्रपति का पुतला फूंका

BUSINESS INTERNATIONAL NATIONAL POLITICS REGIONAL

Mathura (Uttar Pradesh, India) यादव उत्थान समिति भारत ने मथुरा के कस्बा अडींग में चीन का विरोध करते हुए चीन के राष्ट्रपति का पुतला फूंका। यादव उत्थान समिति के पदाधिकरियों ने चीन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की तथा भारत सरकार से भी चीन से बदला लेने की मांग की। यादव उत्थान समिति ने चीनी समान का बहिष्कार किया तथा लोगों से आग्रह किया कि चीनी समान व चीनी एप्स का बहिष्कार करें।

मोबाइलों से चीनी एप्स डिलीट करवाए

समिति के लोगों ने सबसे पहले लोगों के पास जा जाकर उनके मोबाइलों से चीनी एप्स डिलीट करवाए, उसके बाद सड़कों पर चीन के खिलाफ नारेबाजी करके चीनी समान को जलाया। समिति के युवाओं ने मांग की कि भारत सरकार हम युवाओं को तत्काल आर्मी में भर्ती करवाए व सभी युवा अपनी भारतीय आर्मी के साथ मिलकर व उनके नेतृत्व में तुरंत चीन से बदला लेने का काम करेंगे। इस दौरान मौके पर दिनेश समाजसेवी, दिलीप यादव, रवि यादव, जयवीर यादव, कुलदीप यादव, योगेश यादव, मुकेश यादव, पवन यादव, राजकुमार यादव, पुष्पेंद्र यादव के साथ साथ समिति समाज के अन्य कार्यकर्ता व पदाधिकारी मौके पर मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *