उत्तर प्रदेश के सीतापुर में सुभासपा के एक कार्यक्रम के दौरान रविवार को स्टेज गिर गया। इस दौरान मंच पर ओम प्रकाश राजभर व अन्य नेता बैठे थे। वहीं कुछ नेता पीछे के तरफ खड़े थे। इसी दौरान स्टेज का पीछे का हिस्सा टूट गया। जिससे पीछे खड़े नेता गिर गए। अचानक स्टेज टूटने से हड़कंप मच गया।
आपको बता दें कि शनिवार की रात दिल्ली में जागरण के दौरान स्टेज टूटने से बड़ा हादसा हो गया था। जिसमें एक महिला की मौत हो गई जबकि 17 लोग बुरी तरह से घायल हो गए हैं। सभी घायलों का इलाज चल रहा है। वहीं मामले में पुलिस ने आयोजकों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली है।
जाागरण में फेमस सिंगर बी प्राक भी पहुंचे थे। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार जैसे बी प्राक स्टेज पर पहुंचे वैसे ही अचानक लोगो की भीड़ सिंगर को देखने के लिए मंच के करीब आ गई। जिससे ये हादसा हो गया।
हीं हादसे पर फेसम सिंगर बी प्राक ने दुख जताया है। उन्होंने कहा कि मैं काफी दुखी और निराश हूं। ऐसा पहली बार है जब मैंने उश स्थान पर ऐशा कुछ होते देखा, जहां मैं मां कालकाजी मंदिर में परफार्म कर रहा था। मुझे उम्मीद है कि जिन लोग घायल हुए हैं वह जल्दी ठीक हो जाएंगे। बी प्राक ने कहा कि जान से अधिक कीमती कुछ भी नहीं है।
-agency
- यूपी के गाजियाबाद में हिंदूवादी गए थे औरंगज़ेब की पेंटिंग पर कालिख पोतने, पोत आये 1857 की आज़ादी के अग्रदूत बहादुर शाह जफर की पेंटिंग - April 18, 2025
- भ्रष्टाचार की आड़ में शराब की दुकान: आगरा के भावना एस्टेट मॉल में नियमों की खुलेआम उड़ रही धज्जियाँ - April 18, 2025
- मशहूर उद्योगपति पूरन डावर की हिंदी वायोग्राफी ‘संघर्ष …सफलता से समर्पण तक ’ का दिल्ली में लोकार्पण - April 18, 2025