सिद्धू को सीएम का चेहरा न बनाने पर बेटी ने चन्नी को बेईमान बताया

POLITICS


पंजाब कांग्रेस के अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू की बेटी राबिया सिंह सिद्धू ने कहा है कि ईमानदार व्यक्ति को कोई रोक नहीं सकता और बेईमान को रुकना ही पड़ता है.
सिद्धू की बेटी का ये बयान पंजाब चुनाव में चरणजीत सिंह चन्नी को सीएम चेहरा बनाए जाने के सवाल पर आया है.
समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक़ चन्नी को सीएम पद का चेहरा बनाने से जुड़े सवाल पर राबिया ने कहा,‘हाईकमान तो हाईकमान है, उन्होंने जो कर दिया ठीक है, उनकी कुछ मजबूरियाँ रही होंगी. दरअसल, इसमें मेरे पास कहने के लिए कुछ नहीं है. लेकिन कोई ईमानदार व्यक्ति को रोक नहीं सकता. और जो बेईमान होता है उसे रुकना ही पड़ता है.’
बीते दिनों कांग्रेस ने ये साफ़ कर दिया कि आगामी विधानसभा चुनाव के लिए चरणजीत चन्नी ही पार्टी का चेहरा होंगे. लेकिन इस ऐलान से पहले तक चन्नी और सिद्धू आमने-सामने थे. सिद्धू को सीएम चेहरे के लिए प्रबल दावेदार माना जा रहा था.
कांग्रेस ने मुख्यमंत्री के नाम पर आखिरी मुहर लगाने से पहले प्रदेश के अन्य नेताओं ने उनकी राय भी मांगी थी. जिसके बाद चन्नी को सीएम पद का उम्मीदवार बनाया गया.
नवजोत सिंह सिद्धू अमृतसर ईस्ट से विधानसभा चुनाव लड़ रहे हैं. नवजोत सिंह सिद्धू को शिरोमणि अकाली दल के दिग्गज नेता बिक्रम सिंह मजीठिया इस सीट पर चुनौती दे रहे हैं.
-एजेंसियां