नीतीश कुमार ने 8वीं बार ली बिहार के मुख्यमंत्री पद की शपथ, तेजस्‍वी बने डेप्युटी सीएम – Up18 News

नीतीश कुमार ने 8वीं बार ली बिहार के मुख्यमंत्री पद की शपथ, तेजस्‍वी बने डेप्युटी सीएम

POLITICS

बिहार में आज से नीतीश कुमार और तेजस्वी यादव की सरकार है। बुधवार को पटना स्थित राजभवन में राज्यपाल फागु चौहान ने मुख्यमंत्री समेत नई कैबिनेट के सदस्यों को पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई। नीतीश कुमार ने आठवीं बार मुख्यमंत्री पद की शपथ ली। वहीं तेजस्वी यादव ने उपमुख्यमंत्री के रूप में दूसरी बार शपथ ली। नीतीश कुमार और तेजस्वी यादव की सरकार में छह पार्टियों का समर्थन है।

नीतीश कुमार 8वीं बार बने मुख्यमंत्री

71 वर्षीय नीतीश कुमार ने 8वीं बार बिहार के मुख्यमंत्री पद की शपथ ली। वह पहली बार साल 2000 में मुख्यमंत्री बने थे। विधायकों की संख्या बहुमत से कम होने के बावजूद उन्होंने 3 मार्च 2000 को पहली बार मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली और सात दिनों तक मुख्यमंत्री बने रहे। चूंकि न तो राष्ट्रीय जनता दल (RJD) और न ही राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) विधानसभा में आधे रास्ते को पार कर सका, इसलिए नीतीश ने 10 मार्च, 2000 को विधानसभा में विश्वास मत होने से पहले ही इस्तीफा दे दिया था। 2005 में नीतीश कुमार ने दूसरी बार बिहार के सीएम के रूप में शपथ ली, जब उनकी पार्टी ने 88 सीटें जीतीं और उसकी सहयोगी भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने 55 सीटें जीतीं।

तेजस्वी यादव बने डेप्युटी सीएम

32 वर्षीय तेजस्वी यादव दूसरी बार बिहार के उपमुख्यमंत्री बने हैं। बिहार के युवा राजनेता तेजस्वी यादव का जन्म 9 नवम्बर 1989 को गोपालगंज बिहार में हुआ था। क्रिकेट के शौकिन तेजस्‍वी स्‍कूल में भी टाइम मिलने पर क्रिकेट खेलने चले जाते थे।

2010 में रखा राजनीति में कदम

साल 2010 में जब तेजस्वी यादव ने राजनीति में प्रवेश किया उस समय यूपीए की सरकार थी। साल 2015 में तेजस्वी यादव ने पहली बार चुनाव में एंट्री की। वैशाली जिले की राघोपुर विधानसभा से चुनाव लड़ा। इस चुनाव में तेजस्वी को करीब 90 हजार वोट मिले। 2015 का विधानसभा चुनाव तो लालू प्रसाद यादव के नेतृत्व में लड़ा गया था, लेकिन 2020 के चुनाव में तेजस्वी यादव ही आरजेडी का नेतृत्व कर रहे थे। चुनाव में बीजेपी के सतीश कुमार को हराया। इस बार जीत का अंतर लगभग 38 हजार हो गया।

शपथ ग्रहण समारोह में तेजस्वी यादव की पत्नी दिखीं

पटना के राजभवन में नई सरकार के शपथ ग्रहण समारोह में लालू परिवार की ओर से पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी, पूर्व स्वास्थ्य मंत्री तेज प्रताप यादव, तेजस्वी यादव और उनकी पत्नी राजेश्वरी देवी साथ बैठे दिखे। लालू परिवार के ठीक बगल में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और पूर्व सीएम जीतन राम मांझी बैठे दिखे।

राजभवन में शपथ ग्रहण करने के बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और डेप्युटी सीएम तेजस्वी यादव कुर्सी पर तनकर बैठे दिखे। दोनों नेताओं के चेहरे पर खुशी झलक रही थी।

-एजेंसी