चाची संग रंगरेलियां मना रहा था भतीजा, चाचा ने रंगे हाथ पकड़ा

चाची संग रंगरेलियां मना रहा था भतीजा, चाचा ने रंगे हाथ पकड़ा, फिर भतीजे ने किया खौफनाक काम

NATIONAL

 

पीलीभीत। पति उत्तराखंड के रुद्रपुर में स्थित एक फैक्ट्री में काम करता था, घर पर अकेली रह रही पत्नी के अवैध संबंध उसके सगे भतीजे से बन गए। पत्नी और भतीजे के अवैध संबंधों का पता पति को 06 माह पहले लगा। तो उसने पत्नी को डाटा फटकारा भतीजे को भी भला बुरा कहा। लेकिन अवैध संबंध खत्म नहीं हुआ।

तीन दिन पूर्व दशहरे की छुट्टी पर पति उत्तराखंड से घर लौटा तो सोमवार रात फिर भतीजे को पत्नी के साथ आपत्तिजनक हालत में पकड़ लिया। इसी के बाद भतीजे ने चाचा पर लाठी से हमलाकर उसकी हत्या कर दी। पुलिस ने 48 घंटे में मर्डर का खुलासा करते हुए आरोपी भतीजे को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।

आपको बता दें यह सनसनीखेज मामला पीलीभीत जिले के गजरौला थाना अंतर्गत ग्राम उगनपुर का है। गांव निवासी 28 वर्षीय नंदलाल उत्तराखंड प्रान्त के रुद्रपुर में स्थित एक फैक्ट्री में नौकरी करता था। नंदलाल की शादी 5 वर्ष पूर्व हुई थी। लेकिन शादी के बाद नौकरी पर उत्तराखंड जाने के लिए वह पत्नी को घर पर ही छोड़ गया। पति नंदलाल की गैर मौजूदगी में पत्नी कभी ससुराल तो कभी मायके में रहकर अपना समय काटती थी।

मृतक नन्दलाल की फाइल फोटोलेकिन इसी दौरान पति की गैर मौजूदगी में पत्नी के कदम बहक गए। उसके अवैध संबंध अपने भतीजे से बन गए। शुरुआत में तो किसी को अवैध संबंधों की भनक नहीं लगी लेकिन छः माह पूर्व जब नंदलाल छुट्टी पर घर लौटा तो उसे भतीजे के साथ पत्नी के अवैध संबंधों की भनक लगी।

इस पर नंदलाल ने पत्नी को फटकारते हुए सुधरने की हिदायत देकर भतीजे को भी काफी खरी खोटी सुनाई। इसके बाद फिर पति अपने काम पर उत्तराखंड चला गया। लेकिन चाची और भतीजे के बीच बने अवैध संबंध का सिलसिला खत्म नहीं हुआ।

दशहरे के मौके पर फैक्ट्री में हुई छुट्टी के बाद नंदलाल घर आया तो पता चला की पत्नी बरखेड़ा थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम दौलापुर मायके में है। इस पर वह पत्नी और बच्चों को ससुराल से लाया। लेकिन सोमवार रात नंदलाल ने पत्नी प्रीति को भतीजे के साथ रंगरेलिया मनाते रंगे हाथ पकड़ लिया।

नंदलाल ने भतीजे की शिकायत पुलिस में करने की बात कही इसी बात पर भतीजे ने नंदलाल पर लाठी से हमला कर पीट कर हत्या कर दी। इसके बाद नंदलाल की बाइक पर ही उसके शव को रखकर घर से कुछ दूरी पर स्थित गन्ने के खेत के पास बाइक को खड़ा कर लाश को खेत के किनारे पुआल पर फेंक दिया।

दूसरे दिन सुबह घर की साफ सफाई कर रही महिलाओं ने कुछ दूरी पर खेत के किनारे भोर से बाइक खड़ी देखी तो मौके पर पहुंची वहां पर नंदलाल का शव देखकर सभी चीख पड़ी। पारिवारिक जनों की सूचना पर पहुंची गजरौला थाने की पुलिस ने लाश को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजवाया। नंदलाल के भाई सूरज ने भाई की हत्या होने की आशंका जताते हुए थाने पर तहरीर दी।

भाई की तहरीर के आधार पर पुलिस ने छानबीन शुरू की तो पता चला कि कुछ दिनों से पत्नी से विवाद चल रहा था। ग्रामीणों और परिजनों के इसी बयान को केंद्र बिंदु बनाकर पुलिस ने सर्विलांस की मदद से तफतीश को आगे बढ़ाया तो चौंकाने वाला खुलासा हुआ। पता चला कि नंदलाल की पत्नी प्रीति के अवैध संबंध उसके भतीजे से थे। इसका नंदलाल विरोध करता था उसी के चलते नंदलाल की हत्या की गई है।

गजरौला थाने की प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि भतीजे को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई तो पहले तो वह झूठ बोलता रहा बाद में सख्ती करने पर चाचा नंदलाल की लाठी से पीट कर हत्या करने और लाश को गांव के बाहर गन्ने के खेत के पास फेंकने की बात कुबूल की। आरोपी भतीजे को चाची से अवैध संबंध और चाचा की हत्या करने के मामले में पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।

पुलिस अधीक्षक पीलीभीत अनिल कुमार यादव ने बुधवार को बताया कि आरोपी भतीजे से पूछताछ की गई है उसने अपनी चाची से अवैध संबंध में बाधक होने के चलते हत्या की बात कबूल की है। कुछ और भी खुलासे हुए हैं शीघ्र ही सभी मामलों का पर्दाफाश किया जाएगा।

Dr. Bhanu Pratap Singh